रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में 2,788 वन अधिकार पट्टों का रिकॉर्ड गायब होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आरोप लगाया कि आदिवासियों और बहुजनों के अधिकारों को छीनने की "नई साजिश" रची जा रही है।

राहुल गांधी ने लिखा, “काग़ज़ मिटाओ, अधिकार चुराओ – यही भाजपा का नया हथियार बन गया है। कभी वोटर लिस्ट से नाम गायब होते हैं, अब वन अधिकार पट्टे भी।” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बस्तर के अलावा राजनांदगांव में भी बड़ी संख्या में पट्टों का रिकॉर्ड गायब हुआ है।

कांग्रेस नेता ने याद दिलाया कि यूपीए सरकार ने वन अधिकार अधिनियम बनाकर आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन पर हक सुनिश्चित किया था, जिसे बीजेपी सरकार अब कमजोर कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों के साथ खड़ी है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी। राहुल ने इसे सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि एक “सुनियोजित राजनीतिक योजना” करार दिया। कांग्रेस अब इसे लेकर राज्यभर में जनआंदोलन की तैयारी कर रही है।