Rahul Gandhi: 137 दिन बाद संसद पहुंचे राहुल गांधी

Rahul Gandhi
  • बीजेपी का आरोप-देश विरोधी माहौल के लिए विदेशी फंडिंग

  • लोकसभा में डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल पास

नई दिल्ली। राहुल गांधी सोमवार को संसद सदस्यता बहाल होने पर 137 दिन बाद संसद भवन पहुंचे। उनके संसद पहुंचते ही लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक न्यूज वेबसाइट का मुद्दा उठाया। दुबे ने सदन में कहा कि देश में पड़ोसी देश के पैसे से पीएम मोदी के खिलाफ माहौल बनाया गया। न्यूज वेबसाइट में पड़ोसी देश से पैसा आया। यह देश विरोधी है।

उधर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाए कि, कांग्रेस, चीन और विवादित न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक एक ही गर्भनाल से जुड़े हैं। राहुल गांधी की नकली मोहब्बत की दुकान में पड़ोसी सामान साफ देखा जा सकता है। चीन के प्रति उनका प्रेम नजर आ रहा है। वे भारत विरोधी अभियान चला रहे। दोपहर बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा में डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल 2023 पास हो गया। इस दौरान विपक्षी सांसद मणिपुर मुद्दे को लेकर नारेबाजी करते रहे।

इस बिल के कानून बनने से डेटा इक_ा करने वाली कंपनियों को यह बताना होगा कि वे कौन सा डेटा ले रही हैं और डेटा का क्या इस्तेमाल किया जाना है। कंपनियों को कॉन्टैक्ट डीटेल्स भी यूजर्स को मुहैया कराने होंगे। यूजर्स को अपने पर्सनल डेटा को बदलने या उन्हें डिलीट कराने का भी अधिकार होगा।

सांसदी बहाल नहीं होने पर कांग्रेस की सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी

राहुल की संसद सदस्यता की बहाली को लेकर आज सुबह से सस्पेंस बना हुआ था। सुबह तक कांग्रेस को यकीन नहीं था कि राहुल की सांसदी आज बहाल हो जाएगी। सूत्रों के हवाले से बताया था कि, अगर आज (7 अगस्त) राहुल की सदस्यता बहाल नहीं की जाती, तो कांग्रेस नेता मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट जाते।

11 बजे लोकसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

राहुल की सदस्यता बहाल करने का फैसला लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को लेना था। उन्होंने इस पर देरी न की। आज सुबह 11 बजे लोकसभा सचिवालय के तरफ से अधिसूचना जारी की गई। जिसमें लिखा था, सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को दिए फैसले में राहुल की सजा पर रोक लगा दी है। ऐसे में उनकी सांसद सदस्यता बहाल की जाती है।

कांग्रेस नेताओं ने मनाया जश्न, अधीर रंजन ने खडग़े को खिलाई मिठाई

राहुल की सांसदी बहाली की खबर मिलते ही कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने जश्न मनाना शुरु कर दिया। अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को मिठाई खिलाई। वहीं कांग्रेस समर्थकों ने 10 जनपथ के बाहर ढोल बजाए और डांस किया।

12 बजे संसद पहुंचे राहुल, गेट पर इंडिया सांसदों ने नारे लगाए

राहुल गांधी दोपहर 12 बजे के करीब गाड़ी से संसद भवन पहुंचे। इस दौरान विपक्षी गठबंधन इंडिया के सासंद गेट पर राहुल का स्वागत करने के लिए खड़े थे। सांसदों ने राहुल तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं, के नारे भी लगाए। राहुल ने फिर सभी को नमस्कार किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU