Ragja agriculture sector corruption रगजा कृषि प्रक्षेत्र बना भ्रष्टाचार का अड्डा, शासन के नियम कानून से हटकर किया जाता है उपार्जन, देखिये VIDEO

Ragja agriculture sector corruption

Ragja agriculture sector corruption रगजा कृषि प्रक्षेत्र बना भ्रष्टाचार का अड्डा, शासन के नियम कानून से हटकर किया जाता है उपार्जन

 

Ragja agriculture sector corruption सक्ती ! रगजा कृषि प्रक्षेत्र बना भ्रष्टाचार का अड्डा यहां के अधिकारी मैनेजर एवं सहायक कार्य करने वालों के द्वारा शासन प्रशासन को गुमराह कर अपने लाभ के लिए एच एम टी धान का उपार्जन किया गया है जबकि कृषि विभाग से कृषि प्रक्षेत्र में स्वर्णां राजेश्वरी स्वर्णां सबवन धान उपार्जन के लिए शासन से स्वीकृत किया गया था शासन के आदेश को दरकिनार करते हुए निजी स्वार्थ लाभ के लिए प्रक्षेत्र मैनेजर एवं सहायक एवं अधिकारी की मिली भगत से लगभग दो एकड़ में एचएमटी धान का उपार्जन किया गया जिससे शासन को लगभग 1 लाख का चूना लगाया जा रहा था !

 

 

Ragja agriculture sector corruption जिसकी जानकारी सरपंच पंच ग्रामीण जन को होने पर उनके द्वारा द्वारा कृषि क्षेत्र मौके पर पहुंचकर ग्राम के सरपंच पंच किसान की उपस्थिति में कृषि क्षेत्र के जिन-जिन खेतों में धान लगाए गए थे उन खेतों का निरीक्षण किया गया इसी दौरान लगभग 2 एकड़ खेत में एचएमटी धान कटा हुआ पाया गया जिस पर मौके पर कृषि प्रक्षेत्र मैनेजर केवट को बुलाकर इस संबंध में जानकारी मांगी गई तो उनके द्वारा कहा गया की इसे शासन के बिना जानकारी के हमारे द्वारा लगाया गया है जबकि शासन के नियमानुसार शासन से जीस प्रजाति की धान का स्वीकृत होता है उसी प्रजाति को लगाया जाता है और उतनी प्रजातियों की धान की उपज को शासन को बीज के रूप में दिया जाता है दो एकड़ के लगभग खेत में एचएमटी धान लगाया जाना संदेह से परे हैं इस संबंध में मौके पर उपस्थित सहायक उप संचालक शशांक शिंदे से भी जानकारी चाही गई परंतु उनके द्वारा कहा गया कि रगजा कृषि प्रक्षेत्र मेरे क्षेत्र में नहीं आता और इसकी जांच मेरे द्वारा नहीं की जा सकता जिस पर उप संचालक कृषि जांजगीर श्री मानकर जी को मौके पर की वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया तथा सरपंच किसान द्वारा बनाए गए पंचनामा को उनके व्हाट्सएप में भेज कर वस्तु स्थिति की जानकारी दी गई !

 

इस संबंध में संचालक  मानकर द्वारा पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा शक्ति कृषि एसडीओ प्रीत राज कुर्रे को इस संबंध में जांच कर साथ दिवस के अंदर अवगत कराने की बात कही गई है जिस पर जांच अधिकारी कृत राज से संपर्क किए जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि मेरे पास किसी भी प्रकार की कोई जांच करने का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है जांच आदेश प्राप्त होने पर मेरे द्वारा मौके पर जाकर जांच कर उच्च अधिकारी को अवगत करा दिया जाएगा वहीं बिलासपुर संयुक्त संचालक मनोज कुमार चौहान को शासन को गुमराह कर लगभग दो एकड़ में एचएमटी धान उपार्जन के संबंध में जानकारी दी गई जिस पर उनके द्वारा कहा गया कि सहायक संचालक शशांक शिंदे वहां के अधिकारी हैं !

 

Ragja agriculture sector corruption उक्त संबंध में उनसे शिकायत कर सकते हैं और उनके द्वारा इसका जांच किया जाएगा परंतु ग्रामीण एवं सरपंच किसानों के द्वारा सहायक संचालक शशांक शिंदे कृषि प्रक्षेत्र एचएमटी धान लगाए जाने की बात मौके पर उपस्थित शशांक शिंदे को जानकारी दी गई उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि रगजा प्रक्षेत्र मेरे में नहीं आता जबकि उन्हीं के विभाग के उच्च अधिकारी मनोज कुमार चौहान द्वारा बताया गया कि सहायक संचालक शशांक शिंदे है और रगजा प्रक्षेत्र उन्हीं के क्षेत्र में आता है और इसकी जांच उनके द्वारा ही की जाएगी जबकि शशांक शिंदे मौके पर उपस्थित थे और उन्हें इस बात से ग्रामीण एवं सरपंचों द्वारा अवगत कराया गया उन्होंने मेरा क्षेत्र नहीं आता कहकर पल्ला झाड़ते हुए वहां से निकल गए इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सहायक संचालक रगजा प्रक्षेत्र में सहायक संचालक मैनेजर लिपीक के मिलीभगत से इस प्रकार के भ्रष्टाचार को अंजाम इनके द्वारा किया गया है

जबकि रायपुर कृषि अनुसंधान से खरीफ क्षेत्र छादन के तहत कितने क्षेत्र में किस प्रजाति की धान उपार्जन किया जाना है यह स्वीकृत होकर भेजा जाता है अगर किसी प्रकार से बी अगर कम पड़ जाता है तो इतने क्षेत्र की जमीन को खाली जमीन के रूप में दर्शाकर शासन को अवगत कराया जाता है परंतु कृषि क्षेत्र राजा में अधिकारी कर्मचारियों की मिली भगत से दो एकड़ के खेत में एचएमटी धान उपार्जन कर शासन को गुमराह करते हुए निजी लाभ लिया जा रहा है !

Ambikapur Big News संदेह के दायरे में गरीबों के चावल की अफरातफरी, देखिये VIDEO

 

जिसकी शिकायत ग्राम वासियों ने सहायक संचालक शशांक शिंदे जिला कलेक्टर कार्यालय शक्ति एवं व्हाट्सएप के माध्यम से उपसंचालक जांजगीर को अवगत करा दिया है देखना अब यह है कि अधिकारियों से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने वालों पर क्या कार्यवाही करती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU