नगरपालिका की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल…प्रतिमा अनावरण की जल्दबाजी पर गर्म हुई सियासत


ज्ञातव्य हो की अपने हिटलरशाही रवैये के कारण पूर्व नपाध्यक्ष का पार्टी व कार्यक्रताओं में भी भारी विरोध है । नपाध्यक्ष चुनाव के समय इनकी पत्नी को दोबारा टिकिट न मिले इस हेतु काफी दबाव बनाए जाने के बाद पुनः टिकिट मिलने व विजयी होने के बाद कार्यकर्ताओ में और विरोध ह्यो गया । किंतु खुलकर कोई भी अनुशासन के डर से सामने नही आता । ऊपर के पदाधिकारी भी इससे काफी नाराज हैं । लाख कोशिशों के बावजूद वह सांसद प्रतिनिधि नही बन पाया उल्टा उसके विरोधी को इज जिम्मेदारी सौंप दी गई । नगरपालिका में हस्तक्षेप किये जाने अब वह एल्डरमेन बनने की जुगत में है । इसके बावजूद अभी भी उसी के इशारे पर आज भी अधिकारी काम कर रहें हैं । सम्भस्वत पार्टी व आकाओं की नाराजगी को दूर किये जाने के लिए ही पूर्व प्रस्तावित मूर्ति स्थापना को किनारे कर अटल जी की मूर्ति स्थापना कर आनन फानन में उपमुख्यमंत्री से अनावरण भी कर दिया गया । नगर व पार्टी में इसकी खूब चर्चा हो रही है कि ऐसा कर आकाओं को खुश किया जा रहा है ।


इस संबंध में अटल परिसर के लोकार्पण पर महासमुंद कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ज़फर उल्ला ने कहा कि
सरायपाली नगर पालिका क्षेत्र मे कांग्रेस सरकार मे महात्मा गाँधी एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापना के लिए बजट पास कराया था परन्तु आज तक प्रतिमाओ को स्थापित क्यो नही किया गया । नगर अध्यक्ष बताएँ जो पूर्व मे प्रस्ताव पास हो चूका उसमे देरी क्यों हो रही क्यों अब तक महात्मा गाँधी व भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाओ की स्थापना क्यों नहीं किया गया ।

ज़फर उल्ला ने भाजपा पर सीधा निशान साधते हुआ कहा की पालिका सरकार अपने नेताओं को खुश करने महात्मा गाँधी एव अम्बेडकर की प्रतिमा के लिए 10 लाख एवं 25 लाख का प्रस्ताव हुआ व राशि मे जारी ह्यो गई थी । तो प्रतिमाओ के स्थापना के लिए देर क्यों हो रहा.।

नगर का दुर्भाग्य हैं की अपने भाजपा नेताओं को खुश करने नगर की साफ सफाई बरसते बरसात मे कराई गई डिवाइडरो मे पड़े मलबो तक की सफाई देखनो को मिला नगर हित मे ऐसे कार्य नजर नहीं आ रहे थे पर उपमुख्यमंत्री के आगमन पर शहर को स्वच्छ दिखाने का झूठा प्रयास किया गया

ज़ब प्रदेश मे और सरायपाली नगर मे कांग्रेस की सरकार थी तब प्रमुखता से विकास कार्यों पर हमने जोर दिया अविश्वास प्रस्ताव का खेल कर भाजपा ने विकास कार्यों पर बधा पहुंचाने का काम किया जो सफल नहीं हो पाया ज़फर उल्ला ने कहा की 15 वर्ष तक भाजपा सरकार रही नगर की ख़राब सडको से नगर वासी परेशान रहे कमीशन खोरी के चलते गौरव पथ नगर वासियो को नहीं मिला ज़ब कांग्रेस सरकार प्रदेश मे आई नगर अध्यक्ष कांग्रेस का हुआ सर्वप्रथम जय स्तम्भ की ख़राब सडक और चेकपोस्ट की ख़राब पानी भरे सड़को को भरने का काम किया गया और भाजपा सरकार मे वनवास काट रहा गौरव पथ की सौगात नगर वासियो को दिया गया आज इस गौरव पथ में भ्रष्टाचार देखने को मिला जहां सीएमओ व इंजीनियर निलंबित ह्यो चुके हैं ।

महासमुंद कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ज़फर उल्ला ने कहा की सरायपाली मे प्रस्तावित महात्मा गाँधी एवं भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाओ की स्थापना हेतु राष्ट्रपति एवं महासमुंद कलेक्टर को पत्र लिखेंगे और इस कार्य के देरी किए जाने पर दोषी पालिका अधिकारी व नपाध्यक्ष पर कार्यवाही की मांग करेंगे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *