दुर्जन सिंह
Quality Circle Forum of India : हैदराबाद में हुए क्वालिटी सर्किल में एनएमडीसी किरंदुल के एसपी-1 को मिला स्वर्ण पदक
Quality Circle Forum of India : बचेली/ किरंदुल- क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ़ इंडिया के द्वारा हैदराबाद में आयोजित 38 वे चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट 2024 में दंतेवाड़ा के लौह अयस्क खनन कम्पनी एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के छनन संयंत्र प्रथम (एसपी-1)की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। हैदराबाद के मेरीगोल्ड होटल में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में छनन संयत्र की पिन्नाकल टीम ने किरंदुल परियोजना के 310 कन्वेयर बेल्ट में स्पाइडर कपलिंग का मोडीफिकेशन किया था !
उसे इस क्वालिटी कांसेप्ट में प्रस्तुत किया गया। एसपी1 के छनन संयंत्र की पिन्नाकल टीम में फेसिलिटर उप प्रबंधक भोर प्रकाश साहू, टीम लीडर संतोष रात्रे, सदस्य जयपाल यादव, लाला लाजपत अग्रवाल, दीपक डे, राजेंद्र भारती रहे।
Quality Circle Forum of India : गौरतलब है कि क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ़ इंडिया (क्यूसीएफआई) एक गैर लाभकारी संगठन है जो कार्यों में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से क्वालिटी कांसेप्ट का कान्वेंशन आयोजित करती है। जिसमे विभिन्न क्षेत्रों व कम्पनियो के क्वालिटी सर्किल टीम अपना कांसेप्ट प्रस्तुत करती है।