क्यू आर कोड से मिलेगी मनरेगा के कार्यों की जानकारी

कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता चौबे के निर्देशन में इस माह आयोजित रोजगार दिवस में जाबकार्डधारी श्रमिकों का ई- केवाईसी करने के साथ ही क्यू आर कोड स्कैन कर ग्रामीणों को अपने मोबाइल से मनरेगा अंतर्गत पिछले 4 वित्तीय वर्षों के पूर्ण, प्रगतिरत और अप्रारंभ कार्यों की जानकारी प्राप्त करने के तरीके प्रायोगिक रूप से कर समझाया गया।

महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों में आएगी पारदर्शिता

क्यू आर कोड स्कैन करने पर ग्रामीण अपने मोबाइल से मनरेगा अंतर्गत पिछले 4 वर्ष के वित्तीय वर्षों के पूर्ण, प्रगतिरत और अप्रारंभ कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसमें व्यय राशि और रोजगार दिवसों की जानकारी भी उपलब्ध होगी। इस पहल से मनरेगा कार्य में फर्जी मास्टर रोल भरना जैसे भ्रष्टाचार पर काफी हद तक लगाम लग सकेगी।


रोजगार दिवस में सरपंच पंचायत प्रतिनिधि के अलावा ब्लाक स्तर के अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव , रोजगार सहायक के अलावा योजनांतर्गत कार्य करने वाले ग्रामीण श्रमिक, स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *