PWD शाला त्यागी नाबालिक बच्चो से पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार करा रहे है काम

PWD

PWD कम मजदूरी देकर कर रहे है बच्चो का शोषण

PWD शिक्षा विभाग के शाला त्यागी बच्चो को लेकर चलाए गए अभियान की खुली पोल

PWD नारायणपुर – ग्रामीण इलाको में कम उम्र के शाला त्यागी बच्चो की काउंसिंग कर उन्हे फिर से शिक्षा के प्रति जागरूक कर पढ़ाने के लिए बड़े बड़े अभियान चलाए जाते है इन अभियान की जमीनस्तर पर कितना क्रियावयन किया जाता है जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा उसकी बानगी नजर आ रही है ।

PWD जिले के सरगीपाल में शाला त्यागी बच्चो का शोषण कर रहे है लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार , नियमो को ताक पर रखकर नाबालिक बच्चो से सड़क निर्माण कार्य में कराया जा रहा है बैखौफ काम , नाबालिक बच्चो से काम कराने के साथ साथ बच्चो को दी जा रही है कम मजदूरी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने शाला त्यागी बच्चो से काम कराए जाने की मामले की जांच कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराए जाने की बात कही ।

PWD वही महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी रविकांत ने नाबालिक से काम कराने के मामले पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ श्रम विभाग के नियमो के तहत कार्यवाही करने की बात कही । ज्ञात हो कि नारायणपुर जिले के सरगीपाल में लोक निर्माण विभाग द्वारा सरगीपाल से अबूझमाड़ के कंदाडी होते हुए सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है ।

PWD सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा शाला त्यागी कक्षा दूसरी , तीसरी के छात्राओं से कम मजदूरी में नियमो को ताक पर रखकर काम कराया जा रहा है । जिसको लेकर जब विकासखंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने शाला त्यागी बच्चो का चयन कर उन्हे स्कूल में लाने का कार्य गांव में संचालित स्कूल का होता है ।

शाला त्यागी बच्चो से मजदूरी कराने के मामले की जांच कर उच्च अधिकारी को अवगत कराया जाएगा । वही इस पूरे मामले पर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी रविकांत ने बताया कि नाबालिक बच्चो से सड़क निर्माण कार्य में काम करने की शिकायत मिली थी जिसकी जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया संबंधित ठेकेदार के खिलाफ श्रम नियमो के तहत कार्यवाही करने श्रम विभाग को निर्देशित करने की बात कही ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU