Pushp Steel Company : क्षेत्र के युवाओं को मिले उनका हक और अधिकार -मंडावी

Pushp Steel Company

Pushp Steel Company : क्षेत्र के युवाओं को मिले उनका हक और अधिकार -मंडावी

Pushp Steel Company : दुर्गकोदल !   शिवसेना नेता सुखचंद मंडावी ने कहा है कि पुष्प स्टील कंपनी द्वारा चमल ग्राम के पहाड़ी से लोहा उत्खनन कर बाहर ले जाकर बेच रही है, और पैसा कमा रही है , उसके एवज में स्थानीय क्षेत्र में पुष्प स्टील कंपनी द्वारा मात्र कुछ मजदूरों को काम पर रखा गया है ।जबकि उस खदान में हजारों मजदूरों को रोजगार मिल सकता है।

खदान क्षेत्र के आश्रित ग्राम के युवा वहां कार्य कर उन्नति कर सकते हैं ।किंतु पुष्प स्टील कंपनी ने कई आश्रित ग्राम के लोगों को काम पर नहीं रखा गया है। पुस्प स्टील कंपनी द्वारा खदान में खुलेआम श्रम अधिनियम एवं पर्यावरण अधिनियम का उल्लंघन करते हुए क्षेत्र के मजदूर, आम जनता का शोषण किया जा रहा है।

पूस्प स्टील कंपनी द्वारा सरकारी मार्ग पर खदान की गाड़ी चलाया जा रहा है। एवं कृषक के जमीन पर खदान की गाड़ी चलाया जा रहा है। जिसमें की कृषक को भी जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। एवं ग्रामीण सड़क को पुष्प स्टील कंपनी द्वारा पूरा बर्बाद कर दिया गया है। इसी तरह पुष्प स्टील कंपनी द्वारा खदान क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार ,बिजली, सड़क, पानी एवं जनता के हित में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है।

Traffic Police Bhatapara :  मंजूर है चालानी कार्रवाई…पूरा शहर अस्त-व्यस्त यातायात के घेरे में…..पढ़े पूरी खबर

Pushp Steel Company : क्षेत्र का और अरबों रुपया का लोहा ले जाकर के बाहर बेचकर पैसा कमा कर क्षेत्र के आम जनता और क्षेत्र का शोषण किया जा रहा है। शिवसेना द्वारा शीघ्र ही पुष्प स्टील के आश्रित ग्राम के युवाओं एवं क्षेत्र की आम जनता को साथ लेकर के क्षेत्र के युवाओं को उनका हक और अधिकार दिलाने क्षेत्र के युवाओं को पुष्प स्टील कंपनी में रोजगार दिलाने एवं क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार ,बिजली आदि की कंपनी से व्यवस्था करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा।