Punjab News : नाभा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Punjab News :

Punjab News :  नाभा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 

Punjab News :  पटियाला !   पंजाब में पटियाला जिला के नाभा की बलदेव कॉलोनी में सोमवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार मुताबिक गांव बोरोरगढ़ की जशन कौर (23) की शादी नाभा की बलदेव कॉलोनी निवासी प्रितपाल सिंह से हुई थी।

Related News

 

म़ृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि हमारी बेटी को उसके ससुराल वाले अक्सर परेशान करते थे और हमने उन्हें पैसे भी दिए थे और वे नए प्लॉट को लेकर हमसे बार-बार पैसे की मांग कर रहे थे।

 

कई बार हमारी पंचायत में समझौता हुआ और हम अपनी बेटी को ससुराल भेज देते थे, लेकिन रविवार रात आठ बेटी का फोन आया कि मुझे यहां से ले जाओ नहीं तो मेरे ससुराल वाले मुझे मार देंगे।

 

अगले दिन सुबह उसके ससुरालजनाें का फोन आया कि आपकी लड़की की तबीयत बहुत खराब है, हम उसे पटियाला ले जा रहे हैं. जब हम अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने कहा कि तुम्हारी बेटी ने दम तोड़ दिया है।

Pratapgarh massacre :  सहेली के घर के आंगन में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया प्रेमी को,आइये जानें हकीकत


Punjab News :  नाभा सदर पुलिस ने मृतका के ससुराल पक्षों के चार लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108, 3, (5) के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Related News