Punjab Crime : ग्रामीण से 43 लाख ठगने के आरोप में महिला ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार

Punjab Crime :

Punjab Crime : ग्रामीण से 43 लाख ठगने के आरोप में महिला ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार

 

Punjab Crime :  फगवाड़ा !   पंजाब के शाहकोट पुलिस ने एक महिला ट्रैवल एजेंट को शाहकोट के एक गांव निवासी को विदेश भेजने के नाम पर 43 रुपए ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।


पुलिस उपाधीक्षक विजय कंवर पाल ने सोमवार को बताया कि आरोपी की पहचान शाहकोट थाने के अंतर्गत आने वाले पुनिया मंड गांव निवासी रणदीप कौर उर्फ ​​राजविंदर कौर के रूप में हुई है। लसूरी गांव निवासी गुरदयाल सिंह पुत्र सोढ़ी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने कनाडा प्रवास कराने के लिए आरोपी को 43 लाख रुपए दिए थे।

 

Metallurgy Awards-2024 : राष्ट्रीय धातुकर्म पुरस्कार-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित

 

लेकिन न तो उसे विदेश भेजा गया और न ही पैसे वापस किए गए।  डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 406 (विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) तथा पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है।