:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- विधायक चातुरी नंद के जन्मदिन के अवसर पर 12 नवम्बर को पूरे क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक, सेवा एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों की शुरुआत एनएसयूआई विधानसभा इकाई द्वारा की जाएगी, जिसके तहत सरायपाली, भंवरपुर और बलौदा के महाविद्यालयों में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।
इसके पश्चात युवा कांग्रेस विधानसभा सरायपाली द्वारा रक्तदान किया जाएगा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में मरीजों को फल वितरण कर विधायक चातुरी नंद के जनसेवा संकल्प को सार्थक रूप दिया जाएगा।

मुख्य कार्यक्रम के रूप में विधायक कार्यालय, सरायपाली में केक काटकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
विधायक चातुरी नंद दिनभर कार्यालय में उपस्थित रहकर क्षेत्रवासियों, ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगी तथा सभी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगी। जन्मदिन के अवसर पर वे मां घंटेश्वरी माता के दरबार में पहुंचकर दर्शन एवं आशीर्वाद भी लेंगी।
विधायक चातुरी नंद के नेतृत्व में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनता की सेवा के प्रति समर्पण की भावना से आयोजित ये सभी कार्यक्रम सामाजिक चेतना और एकता का संदेश देंगे।