Public rights march : जनाधिकार पदयात्रा डोंगिया पोरथा हरेठी सिंघनसरा नावापारा कला होते हुए लिमतरा पहुंचा

Public rights march : जनाधिकार पदयात्रा डोंगिया पोरथा हरेठी सिंघनसरा नावापारा कला होते हुए लिमतरा पहुंचा

Public rights march : जनाधिकार पदयात्रा डोंगिया पोरथा हरेठी सिंघनसरा नावापारा कला होते हुए लिमतरा पहुंचा

सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह एंव पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री का गांव गांव में हो रहा भव्य स्वागत

Public rights march : चौदहवां दिन जनाधिकार पदयात्रा में राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ कितना मिल रहा यह गांव गांव जाने से मालूम हो रहा है बहुत से गांवों में समस्याएं हैं जिसका निराकरण हम निकालने का प्रयास कर रहे हैं

Also read  : CG Durg Crime News : छत्तीसगढ़ में बड़े व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

Public rights march : आप सभी ने अपना किमी वोट देकर जनप्रतिनिधि जैसे पंच सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य विधायक सासंद बनाया हैं वो आप के काम करने के लिए बने हैं और अगर वो नहीं करते हैं तो राजमहल का दरवाजा हमेशा खुला है

Also read  :https://jandhara24.com/news/121390/23rd-state-foundation-day-tribal-dance-festival-will-be-organized-for-the-third-time-in-chhattisgarh/

कभी भी मुझे बता सकते हैं साथ ही कहा कि पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री ने हमेशा क्षेत्र की जनता का काम निशुल्क कराया है जैसे मेरे पिता राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने हमेशा लोगों का निस्वार्थ काम किया है वैसे ही मैं हमेशा आपके सुख दुख में

साथ रहुंगा महल से जनता का रिश्ता हमेशा से था और आगे भी रहेगा‌ वही पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री ने कहा कि अब सक्ती क्षेत्र को नया राजा मिला है जो युवा है जो सक्ती विधानसभा मैं पैदल चलकर रूका हुआ सक्ती को वापस चलता हुआ

सक्ती बना रहे हैं आज हर गांव में ग्रामीणजन बढ़ चढ़ कर साथ दे रहे हैं और पदयात्रा कर रहे हैं पंद्रह दिवसीय पदयात्रा का शुक्रवार को समापन है परन्तु जनता से संपर्क अभियान जारी रहेगा हम सब के बीच नया रिश्ता बन रहा है जो हमेशा रहेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU