Dharmajaygarh News : जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो क्या हाल होता होगा….मामला जानने पढ़िये पूरी खबर

Dharmajaygarh News : जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो क्या हाल होता होगा….मामला जानने पढ़िये पूरी खबर

अनिता गर्ग

धर्मजयगढ़ / गेरसा : जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो क्या हाल होता होगा इसका तो अंदाजा आप लगा ही सकते हैं।

Also read  :Public rights march : जनाधिकार पदयात्रा डोंगिया पोरथा हरेठी सिंघनसरा नावापारा कला होते हुए लिमतरा पहुंचा

धरमजयगढ़ वन परीक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग में पदस्थ गौतम राठिया … वन समिति अध्यक्ष … और तस्कर मिलकर गेरसा जंगल को साफ करने में तुला हुआ है।

20 अक्टूबर की रात में गेरसा के ग्रामीणों ने इन तस्करों का भांड़ा फोड़ दिया … ग्रामीणों द्वारा मिलकर वन समिति अध्यक्ष के बाड़ी में ईमारती लकड़ी की तस्करी करने के लिए लकड़ी का चिरान चल रहा था

Also read  :https://jandhara24.com/news/121390/23rd-state-foundation-day-tribal-dance-festival-will-be-organized-for-the-third-time-in-chhattisgarh/

उसी वक्त धावा बोल दिया … ग्रामीणों द्वारा तस्कर से पूछने पर तस्करी ने बताया कि वन विभाग में पदस्थ गौतम राठिया के बोलने पर ये लोग लकड़ी का चिरान कर रहे हैं…

ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार दो-तीन दिन पहले भी एक ट्रेक्टर ईमारती लकड़ी की तस्करी इन लोग द्वारा किया गया था …

अब देखना है कि अधिकारी इन तस्कर और वन विभाग में पदस्थ गौतम राठिया पर क्या कार्यवाही करती है या फिर वन विभाग के अधिकारी इन लोगों को तस्करी करने छोड़ देते हैं ये तो समय ही बतायेगा?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU