Public Nav Durga Puja Celebration : कुटेला में सार्वजनिक नवदुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन प्रारम्भ

Public Nav Durga Puja Celebration :

Public Nav Durga Puja Celebration :  33वें वर्षो के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमो का होगा आयोजन

Public Nav Durga Puja Celebration :  सरायपाली :- समीपस्थ ग्राम कुटेला में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवदुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन समस्त ग्राम वासियों द्वारा 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक किया जा रहा है। यह नवदुर्गा पूजा का शानदार 33 वाँ वर्ष है। जगत जननी जगदंबा मां दुर्गा की असीम कृपा से इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम रखा गया है।

जिसमें सभी श्रद्धालु, भक्तजनो को सपरिवार सादर आमंत्रित किया गया है। इन 10 दिवसीय अवधि में प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक व संसजृतिक कार्यक्रमो का आयोजन रखा गया है।

11 दिवसीय इस कार्यक्रम में 3 अक्टूबर को कलश यात्रा मूर्ति स्थापना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 4 अक्टूबर को पाला सत्यनारायण पूजा बहेरापाली। 6 अक्टूबर गम्मत मयारू गंगा सारबोंग। 8 अक्टूबर गोविंद चंद छत्तीसगढ़ी नाटक बिजराभांठा। 10 अक्टूबर रामायण गायन पूजा मानस परिवार चिरको।

Related News

11 अक्टूबर महाअष्टमी पूजन हवन।12 अक्टूबर माता रानी के दरबार में नव कन्या पूजन भंडारा प्रसाद वितरण रात्रि दशहरा(विजयादशमी)दण्ड नृत्य साहजबहाल ओड़ीसा। 13 अक्टूबर प्रात:काल देवी विसर्जन जे साथ ही विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है । इन 11 दिनों के दौरान प्रतिदिन संध्याकालीन आरती भव्य भक्ति मय संगीत के साथ होगा।

 

District Administration Korea : कर्तव्यों में लापरवाह दो ग्राम पंचायत सचिवों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही

Public Nav Durga Puja Celebration : सभी भक्तगण आरती में पधारकर पुण्य के भागीदार बनें। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम का आनंद लेने का अनुरोध आयोजनकर्ता ग्राम वासियों ने किया है ।

Related News