Public interest: ग्राम पंचायत ने जनहित में कार्यों की शुरुआत की, वर्षों से खुली नाली पर लगा ढक्कन

ग्राम पंचायत ने जनहित में कार्यों की शुरुआत की, वर्षों से खुली नाली पर लगा ढक्कन

कोरिया। सोनहत ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों के शपथ लेने के साथ ही जनहित में कार्यों का शुभारंभ कर दिया गया है। सबसे पहले, गांव की एक बड़ी समस्या का समाधान किया गया। कई वर्षों से गांव की एक मुख्य नाली मजार चौक पर ढक्कन नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं। ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या को उठाया, लेकिन न तो किसी पूर्व जनप्रतिनिधि ने इस पर ध्यान दिया और न ही संबंधित अधिकारियों ने कोई कार्रवाई की। नई ग्राम पंचायत ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद इस समस्या को गंभीरता से लिया और नाली पर ढक्कन लगवाने का कार्य शुरू कर दिया। नाली पर ढक्कन लगने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। ग्राम वासियों ने नई पंचायत के इस कार्य की बहुत प्रशंसा की है और उन्हें उम्मीद है कि पंचायत आगे भी इसी तरह जनहित में कार्य करती रहेगी। ग्रामीणों का कहना है कि नई पंचायत ने आते ही वो काम कर दिखाया जो पिछले कई सालों से नहीं हो पाया था।

Related News