बिलासपुर। पीएससी की कोचिंग कर रहे एक युवक द्वारा युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसके फोटो और वीडियो बनाने तथा बाद में ब्लैकमेल कर परेशान करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले में अपराध दर्ज नहीं किया गया है और पुलिस पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के अनुसार सरकंडा निवासी कृष्णा टेकाम, उम्र 20 वर्ष, पीएससी की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उसकी पहचान एक युवती से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। आरोप है कि इस दौरान युवक ने युवती के निजी फोटो और वीडियो बना लिए और बाद में उन्हें गलत प्रयोजन के लिए इस्तेमाल करते हुए युवती को लगातार परेशान करने लगा।
बताया जा रहा है कि दोनों एक ही पीएससी कोचिंग में पढ़ाई कर रहे थे, जहां से उनकी पहचान हुई थी। आरोप है कि युवक युवती पर दबाव बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। परेशान होकर युवती ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शुक्रवार को युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।