:रामनारायण गौतम:
सक्ती: छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा का प्रान्तीय सम्मेलन 5 अक्टूबर को
राधा-कृष्ण मंदिर प्रांगण में होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश
वैष्णव समाज के लोग शामिल होंगे.
कार्यक्रम में नव-नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह,युवक-युवती परिचय सम्मेलन, मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान,भागवताचार्यों का सम्मान,वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान तथा पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। प्रदेश के महिला पदाधिकारी गण ,युवा पदाधिकारी गण भी विशेष रूप से कार्यक्रम में भाग लेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय अध्यक्ष पूरण दास वैष्णव, प्रांतीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती लतारानी वैष्णव लोरमी तथा उप महासचिव जानकी दास वैष्णव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

वैष्णव महासभा सक्ती ब्लाॅक के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वैष्णव एवं सचिव कन्हैया दास वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम का भव्य आयोजन सक्ती जिले के पदाधिकारियों के विशेष सहयोग द्वारा किया जा रहा है। उनके द्वारा स्वजातीय वैष्णव भाइयों-बहनों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।