:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर।आदिवासी नेता तुषार ठाकुर के निष्कासन के विरोध में आदिवासी कांग्रेस व युवा कांग्रेस और NSUI के नेताओं ने आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को ज्ञापन सौंपा.
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि शहर की राजनीति से आदिवासी को हटाने का प्रयास किया जा रहा है.. तुषार ठाकुर ने शहर के उस वार्ड से दो बार चुनाव जीत कर आये हैं, जहा बीजेपी का दबदबा है.बीजेपी से वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष का निवास भी इसी वार्ड में है. चुनाव मे बीजेपी जीत गये लेकिन खुद के वार्ड मे तुषार ठाकुर ने उनके प्रत्याशी को एक तरफ़ा चुनाव हराया.
ज्ञापन सौंपने वालों ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि व्यक्तिगत दुश्मनी को पार्टी मे ला कर कुछ लोगो द्वारा तुषार ठाकुर को साइड लाइन करने का पूरा प्रयास किया गया है.
ज्ञापन सौंपने वालों में रविंद्र कडियाम (NSUI भानुप्रतापपुर वि.सभा अध्यक्ष ) संजय नेताम (सरपंच प्रतिनिधि चौगेल) ,गोपी बढ़ाई जी(जनपद पंचायत अध्यक्ष दुर्गुकोंन्दल), आनंद तेता जी (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्गुकोंन्दल)दीनदयाल पटेल ,रवि साहू ,सिया राम दर्रो,योगेशयादव,फत्तेसिंग नेताम, जगदीश दुग्गा, अरुण दुग्गा,सेवाराम पटेल,
लच्छन निषाद, राहुल यादव,रवि दुग्गा, उदय पूरामे ,जगदिप आडिल, रामशरण यादव, प्रमोद उयके,दीपक गुप्ता , सौरभ नूनहारे ,रझ्झू बिझेकर ,पंकज धनकर ,मनिष टांडिया,दिनेश सोनवानी , मनिष सोनवानी ,नन्द कुमार नेताम ,देवेन्द्र नाग ,उमेश कोमरे, जितेन्द्र नाग ,मुकेश हिडको ,अशवन कोमरे, राकेश पुडो , रुपसिंग पुड़ो,भुपेंद्र जैन सैकड़ो आदिवासी जनप्रतिनिधि सरपंच मौजूद थे.