Prosperous Chhattisgarhi : छत्तीसगढी बछर कैलेंडर का जोरों से प्रचार

Prosperous Chhattisgarhi :

Prosperous Chhattisgarhi बच्चों के विकास के लिए जरुरी है प्राथमिक शिक्षा और क्षेत्रीय मातृभाषा

Prosperous Chhattisgarhi भानुप्रतापपुर। वैसे तो छत्तीसगढी भाषा संस्कृति अपने आप में ही समृद्ध है पर वर्तमान परिदृश्य में देखा जाए तो छत्तीसगढी भाषा संस्कृति उपेक्षित सा हो रहा है..आज की पीढ़ी छत्तीसगढी भाषा में बात करने से झिझकते है व कमतर आँकने लगते हैं किसी भी राज्य की पहचान उनके क्षेत्रीय भाषा से ही होती है.. छत्तीसगढी में बहुत सी उपभाषाए है वो भी विलुप्तिकरण के कगार में है !

इन्हीं सब कारणों से मैं देवेन्द्र पटेल युवा साहित्यकार भानुप्रतापपुर निवासी छत्तीसगढी भाषा संस्कृति के महत्व को जन जन में मान दिलाने व भाषा के महत्व को बताने लगातार प्रयासरत हूं..महात्मा गाँधी भी कहते थे कि बच्चों के विकास के लिए प्राथमिक शिक्षा उनके क्षेत्रीय मातृभाषा में ही मिले।

Prosperous Chhattisgarhi नववर्ष 2023 का आगमन हो रहा है इसलिए छत्तीसगढ के पहला छत्तीसगढी भाषा मे रचित बछर कैलेंडर को जन जन में भाषा समृद्धि के उद्देश्य से प्रचारित कर रहा हूं यह बछर कैलेंडर अनगिनत खूबियों को समेटे छतीसगढ़िया लोगो का पसंदीदा पंचांग बन गया है..पुरे छत्तीसगढ में बछर कैलेंडर की माँग है..ज्यादातर हिन्दी कैलेंडर में छत्तीसगढी तीज तिहार यहाँ के पूर्वजों की जयंती पुण्यतिथि का अभाव रहता है..इन सभी अभाव को महसूस कर हमारे छत्तीसगढ के कुछ भाषा प्रेमी जुझारू युवा साथी गण इस छत्तीसगढी बछर कैलेंडर को बनाए हैं…

कांकेर जिले में लगभग दो सौ बछर कैलेंडर विक्रय किया जा चुका है..फिर भी इसकी माँग बढ़ती ही जा रही हैं इस बछर कैंलेडर को शासकीय अर्ध शासकीय संस्थाओं में भी भेंट कर रहा हूं..भानुप्रतापपुर नगर पंचायत अध्यक्ष व एसडीएम को भी बछर कैलेंडर भेंट किया गया है..जो इन कार्यालयों की शोभा बढ़ा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU