:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नगर में मुस्लिम समाज द्वारा धूमधाम से पैगम्बर मोहम्मद साहब का
1500 वाँ जन्मदिन के अवसर पर मनाया गया । मस्जिद व ईदगाह में विशेष नमाज पढ़ी गई ।
नगर के साथ ही मस्जिदों , मदरसा व क ईदगाह को इस अवसर पर विशेष रूप से
लाइटिंग के साथ सजाया गया था । आज सुबह 5 बजे मस्जिद में विशेष नमाज पढ़ी गई
परचम कुसाई की गई ।सुबह 10 बजे युवकों ने मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया ।

घरों व दुकानों को भी विभिन्न रोशनियों के साथ सजाया गया था । शाम 4 बजे नगर में सामूहिक तौर पर जुलूस का आयोजन किया गया । जिसमें डीजे की धुन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
। मस्जिद से यह जुलूस निकलकर नगर भ्रमण के साथ ईदगाह पहुंचा व यहां पर तकरीर के साथ ही नमाज अदा की गई । ईदगाह में देश व सभी की खुशहाली व अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई । वही डिक्सन के विभिन्न राज्यो में आये बाढ़ से होने वाली नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुवे सभी प्रभावितों के लिए भी विशेष दुआ मांगी गई ।

नगर में विभिन्न समुदायों के लोगों ने जुलूस का स्वागत किया व जलपान की व्यवस्था की । सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी ।
इस कार्यक्रम में को सफल बनाने में समाज के साथ ही मोहसिने आज़म मिशन ,चिस्तिया ग्रुप , जमजम ग्रुप, आशिके गरीब नवाज़ बाज़ारपारा , व रजाए मुस्तफा ग्रुप इस्लाम मोहल्ला समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।

स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए योगदान दिया । सभी कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ
