Progressive cg. Satnami Samaj प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज का 10वां स्थापना दिवस तुर्रीधाम में सम्पन्न…

Progressive cg. Satnami Samaj

Progressive cg. Satnami Samaj प्रगतिशील सतनामी समाज की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प

Progressive cg. Satnami Samaj सक्ती। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज नवीन जिला सक्ती ईकाई द्वारा 27 अगस्त,शनिवार को अपने मूल संगठन प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के स्थापना की 10 वीं वर्षगांठ खैरा-तुर्रीधाम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

इस अवसर पर कार्यक्रम में नवीन सक्ती जिला क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी चारों ब्लाक सक्ती, डभरा, मालखरौदा और जैजैपुर क्षेत्र से प्रगतिशील छग. सतनामी समाज के सैकड़ों पदाधिकारीगणों के अलावा संगठन से जुड़े सदस्यों के साथ ही सतनामी समाज प्रबुद्धजन सम्मिलित हुए।

Progressive cg. Satnami Samaj इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनहरण मनहर रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील छग सतनामी समाज सक्ती जिलाध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज ने किया। अन्य उपस्थित अतिथियों में उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता अजगल्ले, श्रीमती हीरा देवी सांडे, संरक्षक डा. नैन अजगल्ले, अमर सिंह जांगड़े, संतराम महिलांगे, पूरन भारद्वाज, ब्लाक अध्यक्ष जैजैपुर खेमराज खटर्जी, ब्लाक अध्यक्ष मालखरौदा जी. आर. बंजारे, सक्ती ब्लाक अध्यक्ष डा. विजय लहरे, प्रवक्ता श्याम लाल सितारे व उदय मधुकर, सचिव अधि.सेत राम कुर्रे, कोषाध्यक्ष तोषिबा आनंद लायन, रूपनारायण खुंटे, परदेशी खुंटे ,चेतन बंजारे, बुधराम भारद्वाज, अधि. अशोक भारद्वाज, रामदीन टंडन, एस. के. अजगल्ले, प्रतिमा भारद्वाज, शुकवारा भारद्वाज, गीतादेवी हिमधर,चौलेश्वर मनहर, पत्रकार योम पत्रकार लहरे सहित जिले भर से बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग उपस्थित रहे।

Progressive cg. Satnami Samaj इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनहरण मनहर ने कहा प्रगतिशील छग सतनामी समाज आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में सतनामी समाज का सबसे बड़ा संगठन है। हमारी सब प्रगतिशील सतनामी समाज की सोंच व विचारधारा को जनजन तक लेकर जाएंगे। अलग-अलग छोटे संगठनों को एक कर सामाजिक एकीकरण कर समाजिक एकजुटता हमारी पहली प्राथमिकता है।

Progressive cg. Satnami Samaj बाबा गुरू घासीदास के सोच व विचारधारा को अपनाकर आगे बढने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सक्ती जिलाध्यक्ष छोटे लाल भारद्वाज ने समाज को संबोधित करते हुए कहा आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती हमारी युवा पीढ़ी को नशाखोरी के चंगुल से बचाना है।

युवाओं के कंधों पर समाज व राष्ट्र को आगे ले जाने की जिम्मेदारी होती है । ऐसे में उन्हें अच्छी संस्कार, शिक्षा व माहौल उपलबध कराने की जिम्मेदारी हम सबकी है। जिलाध्यक्ष के रूप में इसे ईमानदारी से निभाने के लिए मैं और मेरा संगठन प्रतिबद्ध हैं।

प्रवक्ता व वरिष्ठ सदस्य श्यामलाल सितारे ने प्रगतिशील छग सतनामी समाज ने अपनी स्थापना के बाद बीते इन दस सालों में समाज उत्थान के दिशा में किए महत्वपूर्ण कार्यों काउललेख करते हुए प्रगतिशील सतनामी समाज के द्वारा आगे समाज हित में किए जाने वाले योजना के बारे में बताया।

Progressive cg. Satnami Samaj  पूरन भारद्वाज ने इस मौके पर समाज की उन्नति व विकास के लिए समाज की अगुवाई कर रहे लोगों से पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करते हुए समाज को आगे ले जाने की बात कही। खेमराज खटर्जी ने जैजैपुर में समाजिक जागरूकता के लिए बनाई कार्य योजना के बारे में बताया। डा. विजय लहरे ने मड़वा में प्रगतिशील सतनामी समाज छत्तीसगढ़ राज्य ईकाई द्वारा समाज के जन सहयोग से करोड़ों की लागत से सतनाम धर्मशाला का निर्माण सतनामी समाज के लोगों का प्रदेश भर में व्यापक रूप से जुड़ाव को प्रदर्शित करता है।

इस मौके पर कार्यक्रम को उपाध्यक्ष बंशीखांडे, कुसुमलता अजगल्ले, हीरादेवी जांगड़े, डा. नैन अजगल्ले, बंशी खांडे, अमरसिंह जांगड़े, खेम राज खटर्जी, जी.आर. बंजारे, श्यामलाल सितारे, उदय मधुकर, सहित समाज प्रमुखों नेभी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन उदय मधुकर ने किया।

Progressive cg. Satnami Samaj इस कार्यक्रम में सभी ने एकमत से संगठन विस्तार करते हुए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के विचारधारा व सोंच को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इसके पहले जिलाध्यक्ष छोटे लाल भारद्वाज , संरक्षक मनहरण मनहर सहित सभी ब्लाक प्रमुखों तथा समाज के प्रबुद्धजनों के खैरा तुर्रीधाम पहुंचने पर सक्ती जिला मुख्यालय की ओर से सतनामी समाज के लोगों द्वारा आतिशी स्वागत किया गया।

इस मौके पर सभी अतिथियों ने बाबा गुरू घासीदास जी के जैतखाम पर पूजा अर्चना करते हुए गुरू वंदना कर उन्हें नमन किया।

Shrimad Bhagwat Katha खरकिया परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

Progressive cg. Satnami Samaj कार्यक्रम पश्चात सभी सक्ती नगर कचहरी पहुंच राजस्थान में मटका से एक दलित छात्र इंद्र मेघवाल द्वारा पानी निकालकर पीने से आक्रोशित जातिवादी शिक्षक द्वारा पहुंच बच्चे की पिटाई के बाद हुए मामले में दोषी शिक्षक के घृणित कार्य के विरोध में तथा मृत लड़के के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देकर सभी ब्लाकों में ज्ञापन सौप कर न्याय की मांग करने की बात कही गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU