Professional Examination Board : बीएड-डीएलएड प्रवेश: अटल बिहारी वाजपेयी विवि से संबंध 20 कालेजों में होगा प्रवेश

Professional Examination Board :

Professional Examination Board : बीएड-डीएलएड प्रवेश: अटल बिहारी वाजपेयी विवि से संबंध 20 कालेजों में होगा प्रवेश

Professional Examination Board : बिलासपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषणा के बाद अब राज्य परिषद शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण (एससीइआरटी) ने काउंसिलिंग के साथ सीट आवंटन को लेकर स्थिति स्प्ष्ट कर दिया है। पांच सितंबर से पंजीयन और आनलाइन विकल्प फार्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हाेगी। दावा-आपत्ति के बाद 19 सितंबर को प्रथम मेरिट सूची जारी होगी। फिर कालेजों में प्रवेश मिलेगा। छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित द्विवर्षीय बीएड पाठ्यक्रम 2024-25, डीएलएड और चार वर्षीय बीए बीएड./बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आनलाइन आवंटन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र छात्राएं चिप्स की वेबसाइट पर जाकर विकल्प फार्म भर सकते हैं और निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। यदि प्रथम दो चरणों के बाद सीटें खाली रह जाती हैं, तो तीसरे चरण का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। दावा किया गया है कि सभी प्रक्रिया छत्तीसगढ़ शासन और उच्चतम न्यायालय के आदेशों के तहत संचालित होगी। किसी भी सवाल या दावा आपत्ति के लिए अभ्यर्थी ईमेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सबंद्ध 20 शिक्षा महाविद्यालय हैं जिनमें बीएड के लगभग 2000 और डीएलएड के 2500 से अधिक सीटें हैं। जिनमें प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


Professional Examination Board : काउंसिलिंग को लेकर विवरण चरण प्रक्रिया का विवरण तिथि – CG B.Ed Counseling Process 2024

(प्रथम चरण) तिथि (द्वितीय चरण)तिथि

BJP membership drive : प्रभारी एवं महिला बाल विकास मंत्री राजवाड़े के मुख्य अतिथि में सक्ती जिले में भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ….देखे VIDEO

Related News

1 पंजीयन व आनलाइन विकल्प फार्म जमा 05 से 16 सितंबर 30 सितंबर से सात अक्टूबर
2 प्रथम सूची दावा आपत्ति 18 सितंबर 08 अक्टूबर
3 प्रथम सूची जारी करना 19 सितंबर 10 अक्टूबर
4 प्रथम सूची के तहत कालेज में प्रवेश 19 से 24 सितंबर 14 से 17 अक्टूबर
5 द्वितीय सूची दावा आपत्ति के लिए जारी करना 25 सितंबर 21 अक्टूबर
6 द्वितीय सूची जारी करना 26 सितंबर 25 अक्टूबर
7 द्वितीय सूची के तहत कालेज में प्रवेश 27 से 30 सितंबर 28 अक्टूबर से 11 नवंबर
32,035 परीक्षार्थी पंजीकृत थे

Related News