(Procurement Centers Dhamtari) 98 उपार्जन केन्द्रों के जरिए चार लाख 53 हजार से अधिक धान उपार्जित

(Procurement Centers Dhamtari)

(Procurement Centers Dhamtari) खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर

(Procurement Centers Dhamtari) धमतरी !   प्रदेश सहित जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में गत एक नवम्बर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गई है। खाद्य अधिकारी बी.के.कोर्राम से मिली जानकारी के मुताबिक 31 जनवरी तक जिले में 74 समितियों के 98 उपार्जन केन्द्रों के जरिए कुल चार लाख 53 हजार 29 मीट्रिक टन धान (97.74%) की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है।

(Procurement Centers Dhamtari)  उन्होंने बताया कि कुल पंजीकृत एक लाख 21 हजार 234 किसानों में से एक लाख 17 हजार 843 किसानों द्वारा धान बेचा गया है। इसी तरह मिलर्स द्वारा समितियों से चार लाख 34 हजार 296 मीट्रिक टन, याने कि 95.86% धान का उठाव कर लिया गया है और 18 हजार 732 मीट्रिक टन धान शेष है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU