बेगूसराय में प्रियंका गांधी की हुंकार, बोलीं – अब बिहार चाहता है बदलाव

congress latest news :

बेगूसराय। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेगूसराय जिले के बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गरीबदास के समर्थन में प्रचार करते हुए एनडीए सरकार पर तीखा प्रहार किया और कहा कि बिहार के लोग अब बदलाव के लिए तैयार हैं।

प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले दो दशकों से बिहार में एनडीए की सरकार रही है, लेकिन आज भी राज्य पलायन और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब 20 साल के शासन में युवाओं को रोजगार नहीं मिला, तो अब चुनावी मंच से एक करोड़ नौकरियों का वादा क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीए का शासन अब केवल नारों और वादों तक सीमित रह गया है, जबकि जनता ठोस परिवर्तन चाहती है।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि देश की संपत्तियां चुनिंदा उद्योगपतियों को सौंप दी गई हैं। सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण से रोजगार के अवसर खत्म हो रहे हैं और देश की अर्थव्यवस्था ठेकेदारी पर निर्भर होती जा रही है।

उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों और आम लोगों की जमीनें कम कीमत पर बेची जा रही हैं, जबकि सरकार विकास के नाम पर झूठे दावे कर रही है। लगातार बढ़ती महंगाई से आम परिवारों की मुश्किलें बढ़ी हैं, लेकिन सरकार जनता की परेशानियों पर चुप है।

प्रियंका गांधी ने जनता से अपील की कि वे इस चुनाव में अपने भविष्य को ध्यान में रखकर मतदान करें और ऐसे नेतृत्व को चुनें जो जनता के हितों की रक्षा करे, न कि केवल मंच से वादे दोहराए।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *