परिवहन संघ को राजनीति करण से मुक्त कराना प्राथमिकता-गुरलाल सिह

सत्यपथ पैनल ने 15 बिन्दुओ पर जारी किया अपना घोषणा पत्र

गुरलाल सिह रंधावा ने कहा कि भानुप्रतापपुर परिवहन संघ में पिछले 9 साल से केवल राजनीति करण ही हुआ है। जिन्हें मुक्त करना ही हमारी प्राथमिकता है। भानुप्रतापपुर परिवहन संघ एकता की मिशाल थी

लेकिन विगत वर्षों से यहा पर गुटबाजी हो रही है। पक्ष , विपक्ष राजनीतिक व ठेकेदारों को ही फायदा मिल रहा है। उनके ट्रक भी सीधे माइंस से चल रही है।

पिछले 9-10 में परिवहन संघ के सदस्यों को 100 रूपये टन भाड़ा में कमी किया गया जिससे प्रति ट्रक मालिको को कम से कम 15 लाख का नुकसान उठाना पड़ा है।
उन्होंने बताया कि हम दोनो पक्षो से हटकर ट्रक मालिक है, इसी हैसियत से चुनाव मैदान में खड़े हुए है।

हमारा काम व व्यवसाय ही ट्रक परिवहन से चल रही है। परिवहन संघ के हितों को ध्यान में रखते हुए 15 बिंदुओं पर घोषणा पत्र बनाया गया है, जिसे हमारे द्वारा पूर्ण करने व सदस्यों को साथ देने की बात कही गई।

संकेत नशीने सह सचिव प्रत्याशी ने कहा कि पिछले 9 वर्ष में जो भानुप्रतापपुर परिवहन संघ में कई विसंगतियां है। 10 बिंदुओं पर वादा किया गया था लेकिन एक भी पूरा नही किया गया।

घोषणा वही करेंगे – जो पूरा करेंगे

घोषणा-पत्र
(1) सन 2025 के चुनाव संपन्न होने के बाद बायलॉज के हिसाब से अगले चुनाव की तिथि घोषित किया जायेगा,
बिना विलम्ब किये।
(2) काम बढ़ने के पश्चात ही नई सदस्यता दी जाएगी, और सदस्यता देने से पहले आम सभा में सार्वजनिक
किया जायेगा ।
(3) संघ के पिछले कार्यकाल के आय-व्यय की पाई-पाई का हिसाब सार्वजनिक किया जायेगा ।
(4) संघ को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक गाड़ी मासिक शुल्क 200/- रूपये तय किया जायेगा ।
व ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा दी जाएगी ।
(5) परिवहन संघ कार्यालय पटल पर संघ के सदस्यों की ही गाड़ी बोर्ड पर लगायी जाएगी।
(6) परिवहन संघ कार्य क्षेत्र में आने वाले समस्त कार्यों का ठेका स्वयं परिवहन संघ द्वारा लिया जायेगा एवं
बिचौलियों को हटाया जायेगा ।
(7) सभी खदानों के लिए निगरानी समिति का गठन किया जायेगा ताकि किसी भी प्रकार से गलत गाड़ी
ना भरी जाये ।
(8) जरुरत मंद सदस्यों को कुछ नियम एवं शर्तों के साथ आर्थिक सहायता दी जाएगी।
(9) सभी माइंस में कार्य के अनुपात को बढ़ाने एवं पेमेंट को 30 दिनों के भीतर कराये जाने का अथक प्रयास
करेंगे ।
(10) तेन्दूपत्ता, लकड़ी, बांस के काम में पारदर्शिता व लोकल तेन्दूपत्ता का काम यूनियन द्वारा किया जायेगा ।
(11) चेमल माइंस को सुचारु रूप से चलने के लिए डीजल की व्यवस्था के साथ पेमेंट 30 दिनों में हिसाब के
पीडीएफ के साथ कराया जायेगा
(12) संघ की समस्या आय-व्यय, व कार्यों की चर्चा हेतु प्रति दो माह पर आम सभा की जाएगी।
(13) ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए शासन प्रशासन से मांग किया जायेगा ।
(14) सभी सदस्यों की सुविधा के लिए सभी माइंस का पीडीएफ उपलब्ध कराया जायेगा ।
(15) संघ के संख्या पटल का डिजिटलीकरण किया जायेगा ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *