आज नवा रायपुर पहुंचेगे प्रधानमंत्री मोदी, 60वें DGP-IG सम्मेलन में होंगे शामिल

रायपुर. नवा रायपुर में तीन दिवसीय 60वें DGP-IG सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम रायपुर पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह लगभग 7:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर सीधे नया रायपुर स्थित M-01 बंगले जाएंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद वह 29 और 30 नवंबर को सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री 30 नवंबर की शाम दिल्ली लौट जाएंगे।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’ थीम के तहत सुरक्षित भारत निर्माण के लिए नीति-निर्माण और दिशा तय करना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान आंतरिक सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, महिला सुरक्षा, आतंकवाद निरोध, पुलिस व्यवस्था में तकनीक, फोरेंसिक और एआई के उपयोग जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। देशभर से पहुंचे शीर्ष अधिकारी सम्मेलन में प्रजेंटेशन भी देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी M-1 बंगले में और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह M-11 में ठहरेंगे। नए सर्किट हाउस में एनएसए अजीत डोभाल, डिप्टी एनएसए अनीश दयाल सिंह, आईबी चीफ तपन डेका, केंद्रीय गृह सचिव तथा दोनों केंद्रीय गृह राज्य मंत्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सर्किट हाउस के 6 सूइट और 22 कमरे, ठाकुर प्यारेलाल संस्थान के 140 कमरे और निमोरा अकादमी के 91 कमरे बुक किए गए हैं। सम्मेलन में शामिल होने वाले 33 राज्यों के डीजीपी और पैरामिलिट्री फोर्स के 20 डीजी/एडीजी सहित लगभग 75 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इन्हीं स्थानों पर ठहरेंगे।

सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे। यह आयोजन 28 से 30 नवंबर तक भारतीय प्रबंधन संस्थान, रायपुर में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 से इस सम्मेलन में विशेष रुचि लिए जाने के बाद इसके प्रारूप, विषय-वस्तु और आयोजन शैली में निरंतर सुधार हुआ है। इससे पुलिस व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सीधे प्रधानमंत्री के साथ संवाद का मंच उपलब्ध हुआ है।

यह सम्मेलन अब तक देश के विभिन्न प्रमुख शहरों—गुवाहाटी, कच्छ, हैदराबाद, टेकनपुर, केवड़िया, पुणे, लखनऊ, नई दिल्ली, जयपुर और भुवनेश्वर में आयोजित किया जा चुका है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *