Prime Minister Crop Insurance Scheme : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रीमियम जमा करने की तिथि बढ़ी

Prime Minister Crop Insurance Scheme :

Prime Minister Crop Insurance Scheme प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रीमियम जमा करने की तिथि बढ़ी

 

 

Prime Minister Crop Insurance Scheme बलौदाबाजारभाटापारा- शासन द्वारा खरीफ 2023 हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 से बढ़ाकर 16 अगस्त कर दिया गया है, इस योजना का लाभ अधिक से अधिक कृषकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से कृषि विभाग तथा जिले हेतु अधिसूचित फसल बीमा कंपनी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया

 

मैदानी अमलो को किया निर्देशित

 

एच.डी.एफ.सी. इरगो, के संयुक्त तत्वावधान से कृषि विभाग के मैदानी अमलों को प्रशिक्षण दिया गया। बीमा कंपनी के प्रतिनिधि श्री राजेश गुप्ता द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश एवं इसके क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उपसंचालक कृषि श्री दीपक कुमार नायक द्वारा भी इस संबंध में मैदानी अमलों को निर्देशित किया गया है की वे अपने क्षेत्र में कृषकों के मध्य प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का वृहद प्रचार प्रसार करें, जिससे 16 अगस्त के पूर्व जिले के शत प्रतिशत कृषकों को फसल बीमा के दायरे में लाया जा सकें तथा कृषकों को फसल बीमा का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

उपसंचालक कृषि द्वारा शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना जैसे की गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई तथा समस्त मैदानी अमलो को शासन की योजनाओं को जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने तथा प्राप्त लक्ष्य को निर्धारित समय में शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को दी तकनीकी सलाह व जानकारी

 

 

कार्यक्रम में जिले के कृषि विज्ञान केंद्र,भाटापारा के वैज्ञानिकों द्वारा भी कृषि विभाग के अधिकारियों को खरीफ पूर्व प्रशिक्षण दिया गया जिसमें कृषि संबंधित अद्यतन तकनीकी जानकारी तथा सम सामयिकी सलाह दिया गया। कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक श्री अंगद सिंह राजपूत द्वारा खरीफ फसलों में निंदा नियंत्रण, प्रमुख रोग तथा कीट व्याधि नियंत्रण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

 

विषय वस्तु विशेषज्ञ  स्वाति ठाकुर मिर्झा द्वारा खरीफ फसलों के पोषक तत्वों का प्रबंधन एवं महत्व के बारे में बताया गया। विषय वस्तु विशेषज्ञ  सविता राजपूत द्वारा खरीफ मौसम में धान की मेड़ों का समुचित उपयोग कैसे करें इसकी जानकारी दी गई। तथा जानकारी को अपने क्षेत्र में अमल में लाने तथा कृषकों तक जानकारी को पहुंचाने की अपील की गई।

ये रहे उपस्थित

 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विभाग के उप संचालक कृषि श्री दीपक कुमार नायक के साथ साथ अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री जय इंद्र कंवर, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री नारद कुमार भारद्वाज, सहायक संचालक कृषि श्रीमती कुसुम वर्मा, जिले के समस्त विकासखंडों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU