Ambikapur news update : 108 सेवाएं की लापरवाही : संचालक को ही आपातकाल में 108 की सुविधा का लाभ नहीं मिल सका, देखिये VIDEO

Ambikapur news update :

Ambikapur news update 108 सेवाएं की लापरवाही

 

 

Ambikapur news update  अम्बिकापुर !    108 के संचालन में भारी खामियां देखने को मिल रही है, जहां खुद 108 के संचालक को ही आपातकाल में 108 की सुविधा का लाभ नहीं मिल सका जिसके बाद परिजन अपने मरीज को किराए के वाहन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे जिसके बाद मरीज का उपचार हो सका है !

दरअसल अम्बिकापुर से लगे ग्राम पंचायत भिठ्ठीकला के रहने वाले सुरेश राजवाड़े जो खुद भी 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी है उनकी भांजी की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के कारण 108 एंबुलेंस सुविधा लेने हेतु कॉल सेंटर रायपुर पर कॉल किया गया कुछ देर के बाद वहां से जवाब मिला कि सीजी 04 NE 3603 वाहन में MT उपलब्ध नहीं है, इस वजह से उसे एंबुलेंस नहीं उपलब्ध करवाया जा सकता है !

Prime Minister Crop Insurance Scheme : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रीमियम जमा करने की तिथि बढ़ी

Ambikapur news update वही मजबूरन परिजन किराए की वाहन बुक करके 15 सो रुपए में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में लाकर इलाज कराया गया, 24 घंटे आपातकालीन सेवा पर इस प्रकार लापरवाही हो तो मरीजों के परिजन या मरीज का क्या हाल होगा इस बात का अंदाजा आप खुद ही लगा सकते है,बहरहाल इस पूरे मामले में 108 के डिस्टिक मैनेजर लोकेश्वर जंघेल ने इस मामले में जांच कर एमटी पर करवाई करने की बात की है,

बाइट 1 – सुरेश राजवाड़े,मरीज के परिजन व 108 का कर्मचारी

बाइट 2 – लोकेश्वर जंघेल, डिस्टिक मैनेजर 108

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU