:राजकुमार मल:
भाटापारा- टमाटर 16000 से 60 हजार रुपए किलो। फूल गोभी 4 हजार रुपए
से 50 हजार रुपए किलो। पत्तागोभी 2500 से 25 हजार रुपए किलो। यह उस हाई ब्रीड सब्जी बीज
की कीमत है जिसकी मांग शीत ऋतु के लिए सब्जी बाड़ियां कर रहीं हैं।
सब्जी ही नहीं सब्जी बीज की कीमतें भी आसमान पर पहुंची हुई है। शुरुआत भले ही टमाटर बीज की कीमत से हुई हो लेकिन भाजी फसलों में पहली बार प्याज भाजी के लिए बीज की कीमत 900 से 2500 रुपए किलो पर पहुंचने के बाद और तेजी के संकेत से भाजी फसलों की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर चिंता साफ नजर आ रही है।

शिखर पर टमाटर
बीज बाजार तैयार है शीत ऋतु की मांग के लिए। 1600 रुपए किलो से शुरू होकर 60 हजार रुपए किलो जैसी उच्च कीमत पर पहुंचने के बाद भी बढ़त का साफ संकेत दे रहा है टमाटर का हाइब्रिड बीज क्योंकि चौतरफा मांग है। इससे सप्लाई लाइन कुछ कमजोर नजर आ रही है, बताते चलें कि पहली बार टमाटर के देसी बीज मांग से बाहर हैं।
कम नहीं यह भी
4000 से 50 हजार रुपए किलो जैसी कीमत पर पहुंचकर हैरान किए हुए हैं फूल गोभी के बीज। अलबत्ता पत्ता गोभी का बीज 2500 रुपए से 25000 रुपए किलो जैसी कीमत पर पहुंचकर आंशिक राहत दे रहा है। नवल गोभी की बोनी फिलहाल शुरू नहीं हुई है लेकिन 2000 से 14 हजार हजार रुपए किलो जैसी कीमत पर पहुंच चुका है।

करेला कड़वा फिर भी…
शीत ऋतु के लिए अग्रिम तैयारी कर रहीं सब्जी बाड़ियां पहली प्राथमिकता करेला की बोनी को दे रहीं है, जिसकी प्रति किलो कीमत 2000 रुपए से 10 हजार रुपए बोली जा रही है। दूसरे नंबर पर है कुम्हड़ा के बीज जिसकी कीमत 2000 से 4000 रुपए किलो पर स्थिर है। जबकि लौकी बीज में 1500 से 6000 रुपए किलो की दर पर खरीदी की जा सकेगी। अलबत्ता 350 से 6000 रुपए किलो की कीमत पर भिंडी शांत है।

राहत दे रहीं भाजी फसलें
शीत ऋतु में भरपूर मांग में रहतीं हैं भाजी फसलें। इसलिए पहली खरीदी भाजी के बीज में निकली हुई है। भरपूर मांग है प्याज भाजी में इसलिए इसके बीज 900 रुपए से 2500 रुपए किलो पर मिल रहे हैं। लाल भाजी के बीज 180 रुपए से 250 रुपए किलो, पालक भाजी के बीज 70 से 100 रुपए किलो और मेथी भाजी के बीज 70 रुपए से 120 रुपए किलो जैसी क्रय शक्ति के भीतर वाली कीमत पर मिल रहे हैं।