प्रीतेश गांधी का आमदी में आत्मीय स्वागत…बोले प्रीतेश- ‘पार्टी को सेवा के रूप में आगे बढ़ाने सभी का सहयोग आवश्यक’


आमदी नगर पंचायत में श्री गांधी के आगमन पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहू सहित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों के द्वारा सनातन परंपरा से स्वागत व सम्मान किया गया। सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा प्राप्त स्नेह ,सहयोग एवं आशीर्वाद से सार्वजनिक जीवन में विभिन्न अवसरों पर समय-समय पर पार्टी द्वारा दिए जा रहे हैं दायित्व के लिए आभार व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गाँधी ने कहा सामूहिक सहभागिता से पूर्व की तरह आगे भी पार्टी की जिम्मेदारियों का वे निर्वहन करते हुए इसे सेवा के रूप में आगे बढ़ाने के लिए सतत् प्रयासरत रहेंगे,। जिसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।

स्वागत के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहू एवं पार्षदगणों संतोषी साहू, सुनीता साहू, लक्ष्मी जितेंद्र पटेल, नारायण मटियारा, किरण साहू, त्रिभुवन मटियारा, खोमन साहू, देवेंद्र साहू, छबलू साहू द्वारा प्रीतेश गांधी के धमतरी क्षेत्र के प्रतिनिधित्व के रूप में प्रदेश पदाधिकारी का जो दायित्व मिला है उसके लिए उन्होंने नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा है कि यह हम कार्यकर्ताओं के लिए गर्व के विषय के साथ सार्वजनिक जीवन के लिए शुभ संदेश है।

उक्त अवसर पर पूर्व सभापति नगर निगम राजेन्द्र शर्मा, महामन्त्री आमदी मण्डल कोमल देवांगन, नगर पंचायत उपाध्यक्ष कोमल यादव,उमानंद कुम्भकार , पूर्व उपाध्यक्ष तेजराम साहू , किशोर कुंभकार अध्यक्ष भाजपा इकाई, जीतेन्द्र कुमार पटेल भाजपा नगर महामंत्री नगर इकाई,वरिष्ठ गण असरु राम साहू,बेनीवाल राम साहू, प्रेमशंकर साहू,शिवप्रसाद साहू,रजनीश भेसले, श्रवण साहू,मितेश साहू ,खोरबहरा साहू , महेंद्र कोसरिया, कामता साहू, अंजनी साहू एवं नगर पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *