:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति स्वर्गीय अखिल सिंह राठौर के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करने के लिए, सोमवार को प्रेस क्लब भानुप्रतापपुर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और प्रेस क्लब के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
शोक सभा के दौरान उपस्थित अतिथियों ने स्व. अखिल सिंह राठौर के जीवन और नगर के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने उनके निधन को समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया और उनके सरल स्वभाव तथा मिलनसार व्यक्तित्व का स्मरण किया।

स्व. राठौर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात, उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को धैर्य एवं शक्ति दें।
इस शोक सभा में आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी, शिवसेना नेता चंद्रमौली मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष डिगेश खापर्डे, नगर पंचायत उपाध्यक्ष गजानंद ड़डसेना, और जनपद सदस्य वरुण खापर्डे सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इसके अतिरिक्त, नरोत्तम सिंह चौहान, सचिन दुबे, छतप्रताप दुग्गा, रजिंदर रंधावा, गिरधारी नरेटी, राजीव श्रीवास भी उपस्थित रहे।

प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष अजय साहू, सचिव अभिषेक पाण्डे, राजेश रंगारी, दीपक शर्मा, संजय सोनी, यशवंत चक्रधारी, आदित्य गोलानी, अनुज तिवारी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे, जिन्होंने अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।