SKTI रूपनारायण साहू बने सक्ती कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष

SKTI
SKTI
साहू के नियुक्ति से समर्थकों में खुशी की लहर

SKTI साहू के नियुक्ति से समर्थकों में खुशी की लहर

SKTI सक्ती। कार्यालय संचालक SKTI विपणन बीज भवन को पत्र जारी कर छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी president अधिनियम1972 /क24 1973 / की धारा 57 की उपधारा 1/के खण्ड /ख/ का प्रयोग करते हुए भार साधकों की नियुक्ति की गई।

जिसमें SKTI उपाध्यक्ष एवं सदस्य की नियुक्ति की गई विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के अनुरूप कृषि उपज मंडियों को किसानों के हितों के संरक्षण के लिए ज्यादा प्रभावी बनाने के उद्देश्यों से भार साधक समितियों की किसानों के हित में कार्य करने के लिए मंशा से नियुक्ति कराई गई !

SKTI
SKTI कृषि उपज मंडी से नियुक्ति का आदेश

SKTI कृषि उपज मंडी से नियुक्ति का आदेश 29/6/22 जारी गया है। इसी आदेश के तहत सक्ती जिला के बाराद्वार निवासी कांग्रेसी समर्थक एवं साहु समाज के अनेकों पद पर आसीन रूप नारायण साहू अपने सदस्यों के साथ कार्यभार संभाला साहु किसान के रूप में जाने जाते हैं वह समाज एवं राजनीतिक क्षेत्रों में हमेशा सक्रिय रहते हैं”वही अभिलाषा सोनहर को उपाध्यक्ष तथा सदस्य जगेश्वर सिंह राज रेशम पटेल साधेश्वर गबेल धनेश्वर जायसवाल को शासन द्वारा नियुक्त किया गया !

ALSO READ : 2022 WORK traffic man आईजी अजय यादव ने किया ट्रैफिक मैन महेश के कार्यों की सराहना

SKTI वही 30जुन गुरुवार को रूप नारायण साहू द्वारा कृषि उपज मंडी पहुंच कर उपाध्यक्ष सदस्यों के साथ पहुंचे जहां मंडी सचिव के द्वारा पदभार ग्रहण कराया गया रूप नारायण साहू द्वारा कृषि उपज मंडी में नियुक्त अध्यक्ष रूपनारायण साहू द्वारा अध्यक्ष पद का सारा श्रेय विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को देते हुए कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ डॉ चरणदास महंत के द्वारा मुझे अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है उनके हर आशा और विश्वास के साथ कार्य करूंगा और किसानों के हित में लगातार कार्य करूंगा और उनके दिखाए हुए मार्ग पर कार्य करते हुए उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा मेरे पूरे टीम के द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे पदभार ग्रहण करते समय कांग्रेस समर्थक कट्टर मंहत समर्थक उगेंद्र अग्रवाल भुरु अग्रवाल सुदेश शर्मा अमृत सोनहर सहित कांग्रेस समर्थक उपस्थित थे !

https://jandhara24.com/news/103971/cm-bhupesh-baghel-returned-from-3-day-korea-tour-gave-this-statement-on-the-fall-of-maharashtra-government/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU