सरायपाली :- सरायपाली सिक्ख समाज द्वारा गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादों पर आधारित सफर ए शहादत नामक पुस्तक विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु समाज के सरंक्षक विपिन उबोवेजा व विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक स्वर्ण सिंह सलूजा द्वारा शासकीय महाविद्यालय में भेंट किया गया ।

इस संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संध्या भोई एवं प्राध्यापक डॉ चंद्रिका चौधरी को महाविद्यालय के पुस्तकालय में रखने हेतु गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों पर आधारित सफर ए शहादत पुस्तक सरायपाली सिक्ख समाज के संरक्षक राजेंद्र विपिन उबोवेजा एवं विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक स्वर्ण सिंह सलूजा ने भेंट की साथ ही साथ साहित्यकार व शिक्षाविद डॉ अनुसुइया अग्रवाल ( प्राचार्य आत्मानंद विद्यालय महासमुन्द )द्वारा रचित पुस्तक साहित्य में बसंत का औदात्य एवं प्रस्तुति का वैविध्य भी भेट की गई ।