सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के लिए शनिवार का दिन महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि लंबे समय से प्रतीक्षित हवाई सेवा का सपना अब साकार होने के करीब पहुंच गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों और राज्य सरकार की पहल के चलते जिले में 72 सीटर विमान सेवा शुरू करने की दिशा में काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की विशेष टीम ने सिंगरौली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। कलेक्टर गौरव बैनल ने टीम के साथ पूरे क्षेत्र का विस्तृत दौरा कराया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने हवाई पट्टी की लंबाई और चौड़ाई, सुरक्षा मानकों, रनवे की क्षमता, एटीसी की संभावनाएं, फायर स्टेशन व्यवस्था और बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई जैसे तकनीकी पहलुओं की समीक्षा की। प्रारंभिक परीक्षण में हवाई पट्टी को बड़े विमानों की लैंडिंग के लिए उपयुक्त पाया गया है। इसके साथ ही आगे OLS सर्वे की तैयारी शुरू करने पर सहमति बनी है।
कलेक्टर गौरव बैनल ने बताया कि सर्वे पूरी तरह वैज्ञानिक पद्धति से किया जा रहा है और सभी विभाग मिलकर इसे समय पर पूरा कराएंगे, ताकि हवाई सेवा शुरू करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके। प्रारंभिक निरीक्षण के सकारात्मक संकेतों से जिले में उत्साह का माहौल है। जल्द ही 72 सीटर विमान के माध्यम से जबलपुर, भोपाल और दिल्ली जैसे शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है।
सरकार के निरंतर प्रयासों से सिंगरौली के विकास में हवाई यात्रा सुविधा एक नया परिच्छेद जोड़ने जा रही है, जिससे उद्योग, व्यापार और आम नागरिकों की आवागमन व्यवस्था को नई गति मिलेगी।