Preparations : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के लिए सुनहरे भविष्य की तैयारी हुई शुरू

Preparations for a bright future for children started in Government Higher Secondary School.

ग्रीष्मकालीन विशेष उत्कर्ष कोचिंग में कक्षा 10वीं एवं 12 वीं के कठिन विषयों की कक्षाएं जारी

हिंगोरा सिंह

सरगुजा। जिला प्रशासन की विशेष पहल पर जिले में कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष कोचिंग उत्कर्ष क्लासेस की शुरुआत 01 अप्रैल से हो चुकी है। कलेक्टर विलास भोस्कर मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेन्ड्राकला में संचालित कोचिंग में अध्ययनरत बच्चों से मिले। उन्होंने बच्चों से कहा कि ये विशेष कक्षाएं ग्रीष्म अवकाश के समय के सदुपयोग के लिए संचालित की जा रहीं हैं, ताकि बोर्ड परीक्षा की तैयारी में अतिरिक्त समय मिल सके और परीक्षा परिणाम अच्छा हो। उन्होंने बच्चों को कोचिंग के महत्व के बारे में बताया और नियमित कक्षा में आकर, लगन के साथ पढ़ाई करने प्रेरित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने इस दौरान शिक्षकों से कक्षा में कुल दर्ज संख्या और कोचिंग में उपस्थित बच्चों की संख्या की जानकारी ली तथा कहा कि जो बच्चे कोचिंग हेतु नहीं आ रहें हैं उनके अभिभावकों से सम्पर्क कर उन्हें प्रेरित करें और कोचिंग के महत्व को बताएं। कोशिश करें कि शत-प्रतिशत बच्चे कक्षा में उपस्थित हों। आगामी शिक्षा सत्र 2024-25 के लिये अध्ययनरत् कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों हेतु गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं 12वीं के विद्यार्थियों हेतु गणित व जीवन विज्ञान संकाय में 01 अप्रैल 2024 से कक्षाएं शुरू हुईं हैं, जो 15 जून 2024 तक संचालित होंगी। जिले के कुल 35 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सुबह 8 बजे से 11 बजे कक्षाएं संचालित की जा रहीं हैं। हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक संचालित होगी जिसमें सोमवार से गुरुवार तक कक्षाओं का संचालन होगा और हर शुक्रवार को साप्ताहिक मूल्यांकन होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU