रिटायर्ड IPS जीके गोस्वामी को फॉरेंसिक इंस्टिट्यूट का निदेशक बनाने की तैयारी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी शासनकाल में प्रभावशाली पोस्टिंग के लिए चर्चित रहे सेवानिवृत्त IPS अधिकारी जीके गोस्वामी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सूत्रों के अनुसार भाजपा सरकार उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य फॉरेंसिक विज्ञान संस्थान का निदेशक नियुक्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

सपा शासन में रहे चहेते अधिकारी

मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के कार्यकाल में गोस्वामी को लखनऊ तथा इटावा जैसे महत्वपूर्ण जिलों में एसएसपी पद पर तैनाती मिली थी। वे उस समय सरकार के करीबी अधिकारियों में गिने जाते थे।

2003 में लगा था फर्जी चोट का आरोप

वर्ष 2003 में सपा शासन के दौरान गोस्वामी को वीरता पुरस्कार देने की प्रक्रिया पर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर हुई थी। याचिकाकर्ता ने उन पर फर्जी मेडिकल इंजरी दिखाकर पुरस्कार प्राप्त करने का आरोप लगाया था। मामला उस समय व्यापक विवाद का विषय बना था।

रिटायरमेंट के बाद भाजपा के संपर्क में

सेवानिवृत्ति के बाद गोस्वामी भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में आए। अब उनकी नियुक्ति फॉरेंसिक संस्थान के निदेशक पद पर होने की चर्चा जोरों पर है। उल्लेखनीय है कि उनके कई निकटतम सहयोगी अभी भी समाजवादी पार्टी में उच्च पदों पर आसीन हैं जिससे उनके राजनीतिक समीकरणों पर सवाल उठ रहे हैं।

नियुक्ति की औपचारिक घोषणा शीघ्र होने की संभावना है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *