:राजकुमार मल:
भाटापारा- शारदीय क्वांर नवरात्रि महोत्सव 22 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।
अंचल की देवी मंदिरों में तैयारी चालू हो चुकी हैं। अंचल की प्रसिद्ध श्री मावली देवी मंदिर सिंगारपुर में
क्वांर नवरात्रि महोत्सव विशेष पूजा- अर्चना के साथ मनाया जाएगा।

651 रुपए में ज्योति कलश
श्री मावली माता मंदिर ट्रस्ट ने शारदीय नवरात्रि महोत्सव पर ज्योति कलश की स्थापना के लिए समाजसेवियों के अलावा विभिन्न संस्थानों को भी अधिकृत किया है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में भी 651 रुपए में ज्योति कलश स्थापना के लिए व्यवस्था की गई है।
घट स्थापना 22 सितम्बर को
शारदीय नवरात्रि महोत्सव के लिए 22 सितंबर की सुबह 11:36 से दोपहर 12:24 के मध्य शुभ मुहूर्त में विशेष पूजा अर्चना के साथ घट स्थापना की जाएगी। 30 सितंबर की सायं 5:00 से 6:00 के मध्य हवन एवं पूर्णाहुति होगी। दूसरे दिवस याने 1 अक्टूबर को महानवमी पर कन्या भोज उपरांत नवरात्रि का समापन होगा।

शारदीय नवरात्रि के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू हो गई है। निर्धारित तिथि एवं शुभ मुहूर्त में पर्व का आयोजन होगा।
संजय अग्रवाल, अध्यक्ष, श्री मावली माता मंदिर ट्रस्ट, सिंगारपुर