Prayer मोती मस्ज़िद में अदब-ओ-एहतराम से ईदुल अजहा की नमाज़ अदा की गई :सैय्यद

Prayer

Prayer ईदुल अजहा पर शहर की मस्जिदो में अदा की गई नमाज

Prayer राजनादगांव। जिले भर में रविवार को ईद उल अजहा का त्योहार अदब ओ एहतराम से मनाया गया। बारिश के आसार होने की वजह से ईदुल अजहा की नमाज़ मस्जिदों में नमाज अदा की गई।

Prayer नमाज के बाद कुर्बानी की रस्म अदा की गई और एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई।मुस्लिम समुदाय की सड़कों पर पूरे दिन खासी चहल पहल रही।

इसी तरह ईद की नमाज मोती मस्ज़िद तुलसीपुर में रविवार सुबह 8 बजे से 9 बजे ख़त्म हुई !

सभी ने मांगी अमन-चैन की दुआएं ,पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

Prayer मोती मस्जिद इन्तेजामिया कमेटी के सदर “सैय्यद अली गुड्डू” ,सेकेट्री “अतीक अंसारी” ने पुलिस प्रशासन का आभार जता कर शुक्रिया अदा किया “इसी तरह शहर की सभी मस्जिदों में जिला प्रशासन की देख रेख में ईद-उल-अजहा की नमाज़ मुक्कमल हुई !

ALSO READ : Treatment आयुर्वेद में संभव है एसाइटिस के रोगियों का इलाज: शोध

मुस्लिम समुदाय ने नमाज अदा कर देश मे अमन, चैन तथा आपसी भाईचारे के लिए दुआएँ माँगी। सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिदों के बाहर पुलिस कर्मियों द्वारा शहर के शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर उक्त मौके पर सभी प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।

नमाजियों को मोती मस्ज़िद के ईमाम “अहमद रजा मिस्बाही” ने नमाज अदा कराई। उन्होंने मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की !

इस दौरान सैय्यद अफज़ल अली ने कहा की ईद उल अजहा हमें खुदा की राह में कुर्बानी का पैगाम देती है। मैदाने अराफात में हजरत इब्राहीम अलैहिस्सलाम ने आज ही के दिन अपने बेटे हजरत इस्माईल अलैहिस्सलाम को खुदा की राह में कुर्बान करने की तैयारी की थी। वह उनका इम्तिहान था।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105724/bilaspur-child-killing-kalyugi-father-put-four-year-old-innocent-child-to-death/

इसीलिए ईदुल अजहा पर कुर्बानी करने का हुक्म है।मुस्लिम धर्मगुरु और समाज के प्रबुद्ध लोगों ने शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाई ईद-उल अजहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU