2022: Famous गांधी जी के कारण पाकिस्तान में नहीं बसे विश्वप्रसिद्ध चित्रकार रजा

Famous

Famous विभाजन के बाद पाकिस्तान नहीं गए

Famous नयी दिल्ली . विश्वप्रसिद्ध चित्रकार सैयद हैदर रजा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या का इतना असर हुआ कि वह विभाजन के बाद पाकिस्तान नहीं गए जबकि उनकी पत्नी और परिवार के लोग वहां बस गए।

Famous यह किस्सा मशहूर दास्तानगो महमूद फारूकी ने यहां रजा जन्मशती के अवसर पर अपने शो में सुनाया। उन्होंने अपनी दिलकश आवाज और खूबसूरत अंदाज के जरिए पद्मविभूषण से सम्मानित पेंटर सय्यद हैदर रजा को थोड़े देर के लिए पुनर्जीवित कर दिया।

Famous पिछले 17 साल से देश भर में घूम घूम कर दास्तानगोई के हजारों शो करने वाले फारूकी ने शनिवार शाम इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में रजा साहब के संघर्षमय जीवन की कहानी सुनाते हुए अपनी कथा शैली से ऐसा समा बांधा कि मानों रजा साहब मंच पर खड़े हो गए हों।

Famous मण्टों से लेकर भारत पाक विभाजन पर अपनी दास्तानगोई से दर्शकों का दिल जीतने वाले फारूकी ने एक बार रजा साहब की पूरी जीवन यात्रा को शब्दों में पिरोकर लोगों का दिल फिर से जीत लिया।

Famousदून स्कूल और सेंट स्टीफन कालेज से इतिहास के छात्र रहे फारूकी ने शो शुरू करने से पहले बताया कि 17 साल पहले उन्होंने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में दास्तानगोई का सफर शुरू किया था। इस तरह उन्होंने इस विलुप्त कला को न केवल जिंदा किया बल्कि एक मुकाम पर पहुंचाया।

उर्दू के दिवंगत तनक़ीद शमशुर्रह्मान फारूकी के भतीजे महमूद फारूकी ने रजा साहब के जन्म और बचपन से लेकर मुंबई में जीवन संघर्ष और फिर पेरिस में उनके बसने और अंतरराष्ट्रीय स्तर का चित्रकार बनने की कथा को हिंदी उर्दू फारसी फ्रेंच भाषा मे पिरोकर ऐसा पेश किया कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

ALSO READ : Prayer मोती मस्ज़िद में अदब-ओ-एहतराम से ईदुल अजहा की नमाज़ अदा की गई :सैय्यद

उन्होंने वेद पुराणों के श्लोकों और उर्दू के महान शायरों की शायरी जिक्र करते हुए रजा साहब को एक सेकुलर और गंगा जमुनी संस्कृति में रचा बसा बताया। नर्मदा नदी से रजा साहब के लगाव का भी विशेष जिक्र किया।

महमूद फारूकी ने बताया कि विभाजन और गांधी जी की हत्या का रजा साहब के जीवन पर गहरा असर पड़ा । उनकी पत्नी पाकिस्तान चली गयी पर लेकिन वे गांधीजी के कारण भारत छोड़कर पाकिस्तान नहीं गए।

पारंपरिक लखनवी लिबास में मंच पर विराजमान फारूकी ने बलराज साहनी, राजेन्द्र सिंह बेदी, कैफ़ी आज़मी, सरदार जाफरी हुसैन, गायतोंडे अकबर पद्मसी , सुजा आदि के साथ रज़ा की सोहबत का भी जिक्र किया और बताया कि किस तरह उनके जीवन पर मार्क्स और फ्रायड का भी असर पड़ा ।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105724/bilaspur-child-killing-kalyugi-father-put-four-year-old-innocent-child-to-death/

रजा फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी अशोक वाजपेयी ने बताया कि रजा के चित्रों की प्रदर्शनी दिल्ली और मुंबई में लगाई गयी और बड़ोदरा में भी लग रही है। अगले वर्ष पेरिस में 22 फरवरी को भी एक प्रदर्शनी लगेगी।

उन्होंने बताया कि रजा साहब की एक जीवनी अंग्रेजी में यशोधरा डालमिया ने लिखी। इसका हिंदी अनुवाद भी आ चुका है और अब उसका बंगला तथा मराठी अनुवाद भी आ रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU