Treatment आयुर्वेद में संभव है एसाइटिस के रोगियों का इलाज: शोध

Treatment

Treatment आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज

Treatment नयी दिल्ली ! Treatment एसाइटिस (जलोदर) बीमारी के आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज की संभावनाओं को लेकर हाल ही में किये गये एक शोध में पाया गया है कि इस बीमारी से पीड़ित रोगियों का इलाज आयुर्वेद से किया जा सकता है।

Treatment अध्ययन के अनुसार निरी केएफटी हर्बल फार्मूला पेट की बीमारियों के लिए कारगर साबित हुआ है।

शोधार्थियों ने पाया कि यह हर्बल दवा गुर्दे को खराब होने से बचाने और पेट से तरल पदार्थ को बाहर निकालने में मदद करती है।

ALSO READ :  Rescue बंधक बनाए गए 14 मजदूरों का पुलिस व प्रशासन ने किया रेस्क्यू

Treatment जर्नल ऑफ आयुर्वेद एंड इंटीग्रेटेड मेडिकल साइंसेज के नए अंक में प्रकाशित अध्ययन में कर्नाटक के जेएसएस
आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सहायक प्रोफेसर कोमल ए, प्रोफेसर सिद्धेश आराध्यमथ और शोधकर्ता मल्लीनाथ आईटी द्वारा अवलोकन किया गया।

 शोधार्थियों ने कहा कि आयुर्वेदिक फार्मूले की 20 एमएल की एक खुराक एक महीने सुबह और शाम लेने से इसके सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे।

एआईएमआईएल फार्मास्युटिकल्स के डॉ संचित शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में हर्बल दवा गुर्दे को मजबूत करने के साथ-साथ शरीर से विषाक्त तरल पदार्थों को साफ करने में कारगर साबित हुई है।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105724/bilaspur-child-killing-kalyugi-father-put-four-year-old-innocent-child-to-death/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU