:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली: अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर भूथिया गांव के ग्रामीणों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संगम सेवा समिति के संस्थापक एवं भाजपा कार्यकर्ता प्रखर अग्रवाल सम्मिलित हुए ।

अपने उद्बोधन में उन्होंने दिव्यांगजनों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही आप लोगों को विकलांग नहीं, बल्कि दिव्यांग कहकर संबोधित करने की परंपरा शुरू की थी।”प्रखर अग्रवाल ने संगम सेवा समिति के माध्यम से दिव्यांगजनों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समिति समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी और दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं।ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी और समिति के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा। कार्यक्रम में ग्राम वासी भूथिया एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायी बताया.
