जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल के जयकारों से शहर रहा गुंजायमान
पत्थलगांव। सिख धर्म के प्रवर्तक श्री गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश उत्सव(गुरुनानक जयंती) को देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में कल गुरुवार को पंज प्यारों की अगुवाई में गुरुद्वारे से शहर के तीनों मुख्य मार्गों में शोभायात्रा निकाली गई।
सेवादार सड़कों पर झाड़ू से सफाई करते हुए आगे बढ़ते दिखे। पूरी शोभायात्रा के दौरान गतका दल द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए जाते रहे। इस अवसर पर संगत शब्द गुरुवाणी एवं जो बोले सो निहाल,सत् श्री अकाल के जयकारे शहर में गुंजायमान रहे। शोभायात्रा के दौरान सैंकड़ों सिख धर्म से जुड़े महिलाएं,बच्चे एवं युवा हर्षोल्लास दिखे इस दौरान युवाओं ने सिर पर पीले रंग की पगड़ी पहनी हुई थीं। शोभायात्रा में शामिल सभी के लिए अंबिकापुर रोड स्थित अग्रवाल सभा एवं अन्य समाज द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी। 10 दिनों से पत्थलगांव स्थित गुरुद्वारा में शब्द कीर्तन सहित अनेक कार्यक्रमों का सिख समाज द्वारा आयोजन किया गया था जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे गुरुद्वारे को रंगीन रोशनियों से सजाया गया है।