Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya : योग तपस्या कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक लखनलाल देवांगन

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya :

उमेश कुमार डहरिया

 

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya योग तपस्या कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक लखनलाल देवांगन

 

 

 

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya : कोरबा। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा के विशव सद्भभावना भवन में राजस्थान माउंट आबू से आए मोटिवेशनल स्पीकर बी.के भगवान भाई द्वारा आयोजित योग तपस्या कार्यक्रम किया गया। अवसर पर अतिथि के तौर पर कोरबा के नवनिर्वाचित विधायक लखन लाल देवांगन भी मौजूद रहे।

उनके साथ भाजपा नेता प्रफुल्ल तिवारी, पार्षद नरेंद्र देवांगन, पार्षद विजय साहू सेवा केंद्र की प्रभारी बी.के रुक्मणी दीदी उपस्थित रही। योग तपस्या कार्यक्रम विधायक ने कहा कि जब हम दीपावली में आए थे तो परमपिता परमात्मा से आग्रह किए थे कि हमारा बेड़ा पार करें और आज परमपिता परमात्मा और आप सब की असीम कृपा से मुझे चुनाव में जीत प्राप्त हुई है।

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya : उन्होंने परमात्मा व संस्था के भाई बहनों को धन्यवाद किया। साथ उन्होंने कहा कि आने से मन की सारी थकावट दूर हो जाती है एक ऊर्जा की प्राप्ति होती है। जिसे एक नई दिशा प्रदान होता है शुरू से ही हमेशा यही भावना रही कि मैं निस्वार्थ रूप से लोगों की सेवा करूं कभी भी मेरे जीवन में किसी के प्रति भी दुर्भावना नहीं रही।

कार्यक्रम में नरेंद्र देवांगन प्रफुल्ल तिवारी ने भी अपने भाव व्यक्त किए। बीके भगवान भाई ने अपनी शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि आप समाज के लिए अच्छे कार्य करें इससे आपको सब की दुआएं मिलेंगी और आप कोरबा में ही नहीं वरन दिल्ली तक आप अवश्य पहुंचेंगे युग बदल रहा है अब समाज को हीरो की जरूरत है परमात्मा ने आपको चुना है तो सचमुच आप कमल की सेवा करेंगे।

सेवा केंद्र प्रभारी बी.के रुक्मणि दीदी ने कहा कि परमात्मा इस धरा पर आकर नव विशवपरिवर्तन का दिव्य कार्य कर रहे हैं आप सब भी अपना सहयोग दें इस काले हीरे की नगरी को सचमुच हीरे की नगरी बना दे ऐसी शुभ शुभकामना है बी.के बिंदु दीदी ने भी अपने भाव व्यक्त किए।

Governor Vishwabhushan Harichandan राज्यपाल हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री नियुक्त कर केबिनेट गठन के लिए आमंत्रित किया

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya : बीके बहनों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया विधायक लखन लाल देवांगन को मुकुट सफा पहनकर सम्मान कर ईश्वरी उपहार दिया गया। इस अवसर पर प्रियंका वासन, रश्मि शर्मा, डॉ. के सी देवनाथ, एस मूर्ति संस्था से जुड़े भाई बहनों की उपस्थिति रही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU