Chhattisgarh : सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों के द्वारा प्लांट किए गए शक्तिशाली विस्फोटक किए गए निष्क्रिय

Chhattisgarh :

Chhattisgarh :  नक्सलियों के लगाये गये तीन आईईडी बम किए निष्क्रिय

Chhattisgarh :  सुकमा !   छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों की ओर से सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए तीन अलग-अलग स्थानों पर प्लांट किए गए शक्तिशाली विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) बमों को सुरक्षाबलों ने सोमवार को सूझ-बूझ से बरामद कर निष्क्रिय कर दिया और एक बड़े हादसे को रोकने में सफलता हासिल की।


छत्तीसगढ़ में निरन्तर बढ़ते सुरक्षा बलों के दबाव और नक्सलियों के शासन की योजनाओं से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण से बौखलाए नक्सली किसी भी तरह से सुरक्षा बलों और आम जनता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं। कभी ‘जनअदालत’ लगाकर भोले भाले ग्रामीणों की हत्या तो कभी आइइडी लगाकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।


सोमवार को इसी कड़ी में नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर एक बार फिर सुरक्षाबलों ने पानी फेर दिया। सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए तीन अलग-अलग स्थानों पर प्लांट किए गए आईईडी बमों को सुरक्षाबलों ने सूझ-बूझ से बरामद कर निष्क्रिय कर दिया।
इस सफल ऑपरेशन में जिला बल, 50वीं और 217वीं वाहिनी सीआरपीएफ और 208 कोबरा वाहिनी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।

Related News

Editor-in-Chief सुभाष मिश्र की कलम से – समाज की आँखों पर अंधविश्वास का पर्दा

Chhattisgarh :  नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से इन बमों को प्लांट किया था, लेकिन सुरक्षा बलों ने समय रहते इसका पता लगा लिया और एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।

Related News