Port of Spain : उत्कृष्ट डिफेंस का प्रदर्शन करते हुए वेस्ट इंडीज़ ने संभाला मोर्चा 

Port of Spain :

Port of Spain : उत्कृष्ट डिफेंस का प्रदर्शन करते हुए वेस्ट इंडीज़ ने संभाला मोर्चा

Port of Spain : पोर्ट ऑफ स्पेन !   वेस्ट इंडीज़ ने उत्कृष्ट डिफेंस का प्रदर्शन करते हुए शनिवार को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिये।

पहले सत्र में कर्क मेकेंज़ी का विकेट गिरने के बाद विंडीज़ ने दूसरे सत्र में सिर्फ क्रेग ब्रैथवेट का विकेट गंवाया। ब्रैथवेट ने 235 गेंद पर पांच चौकों और एक छक्के की सहायता से 75 रन बनाये, जबकि मेकेंज़ी ने 95 गेंद पर चार चौके लगाकर 33 रन की पारी खेली।

जर्मेन ब्लैकवुड 89 गेंद पर 16 रन बनाकर जबकि एलिक अथानाज़ 45 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद हैं। कैरिबियाई टीम की धीमी रनगति और मजबूत डिफेंस से यही प्रतीत हुआ कि मेज़बान ड्रॉ के लिये खेल रहे हैं।

शुरुआती सत्र में सिर्फ 10 ओवर फेंके जा सके और विंडीज ने इस दौरान 31 रन जोड़े। मेकेंज़ी ने 44वें ओवर में जयदेव उनादकट को दो चौके जड़े। पारी की रफ्तार अन्यथा धीमी ही रही। मेकेंज़ी ने 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर विंडीज़ का सैकड़ा पूरा किया। वह अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन मुकेश कुमार ने उन्हें विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैचआउट करवाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया।

मेकेंज़ी का विकेट गिरने के बावजूद ब्रैथवेट ने अपनी धैर्यवान बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं आने दिया। वह मेकेंज़ी के बाद 21 ओवर तक पिच पर खड़े रहे, लेकिन इस दौरान वेस्ट इंडीज़ केवल 40 रन ही जोड़ सकी। अंततः, रविचंद्रन अश्विन ने ब्रैथवेट को बोल्ड कर उनकी 235 गेंद लंबी पारी को समाप्त किया।

Dantewada Traffic Police यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर दंतेवाड़ा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, देखिये Video

वेस्ट इंडीज़ के हाथ में अब भी सात विकेट बाकी हैं, हालांकि वह 264 रन से पिछड़ा हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU