मंदिरों में पूजा कर चोरी करने वाला पकड़ाया

पहले करते थे पूजा फिर दान पेटी का ताला तोड़ करते थे चोरी

चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

रमेश गुप्ता

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो मंदिरों में जाकर पहले देवी देवताओं को प्रणाम करता था और उसके बाद दान पेटी का ताला तोड़कर उसके अंदर रखें नगद पैसों को लेकर हो जाता था रफू चक्कर ,अब तक इस चोर ने दुर्ग भिलाई के अनगिनत मंदिरों में चोरी करने की बात सामने आई है l
पुलिस ने इस चोर के पास चोरी के 1282 रूपये के सिक्के एवं जूपीटर वाहन बरामद किया है। इस चोर को पकडने में त्रिनयन एप सीसीटीवी की रही महत्तवपूर्ण भूमिका।
आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि थाना नेवई क्षेत्राअंतर्गत जैन मंदिर रिसाली में हुये चोरी की घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये एसीसीयू एवं थाना नेवई की टीम द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर अज्ञात आरोपी के पता तलाश आसपास में लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया एवं सायबर टीम की मदद ली गई, मुखबिर लगाए गये। लगातार सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन से आरोपी के आने-जाने वाले रास्ते एवं घर तक पहुंचने का पता चला, जिसे घेराबंदी कर पकडा गया और पूछताछ किया गया। तब इस चोरी का खुलासा हुआ l
एडिशनल एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी यशवंत उपाध्याय पूर्व में 2011-12 में मारपीट के प्रकरण में जेल गया था। जेल में आरोपी की मुलाकात चोरी के अन्य अपराधी जो पहले से जेल में निरूद्ध थे उनसे हुआ। जेल में रहकर आरोपी का मन चोरी की ओर झुक गया। जेल से वर्ष 2012 में में छूटने के बाद आरोपी ने मंदिरो में चोरी करने शुरू कर दिया। चोरी के दौरान आरोपी जिस मंदिर में चोरी करना है उस मंदिर की रेकी करता था। रेकी पूरी होने पर दूसरे दिन आरोपी चोरी करने अपने जूपीटर गाड़ी में जाता और घटनास्थल पहुंचने के कुछ दूर पहले अपनी जूपीटर को खडी कर देता एवं अपने पहने हुये कपडे चेंज कर लेता था वहाँ से पैदल जाकर मंदिर का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम देता था। इस चोरी में सबसे बड़ी बात यह है कि यह चोर केवल नगदी ही चुराता था आभूषण को हाथ भी नहीं लगता था तथा चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कपडे को चेंज कर लेता था। बार-बार आरोपी द्वारा कपडे बदलने से आरोपी की पहचान सीसीटीवी कैमरा में आसानी से नही हो पा रही थी।
एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी द्वारा चोरी के बाद मुख्य मार्ग का उपयोग ना करके गली-महल्लों के मार्गों का उपयोग करता था ताकि कैमरो की जद में ना आ सकें। आरोपी द्वारा अभी तक अलग-अलग मंदिरों में चोरी करना बताया हैं। अब तक की पूछताछ में उसने थाना नेवई-02, सुपेला-03, पद्मनाभपुर -01, भिलाई भट्टठी-02, भिलाई नगर 01 में भी मंदिर में हुए चोरी के अपराध को कारित करना स्वीकार किया है जिसमें अपराध पंजीबद्ध है। इसके अलावा 30 ऐसे मंदिर है जहां चोरी हुई है पर एफआईआर दर्ज नहीं है पुलिस उसे मामले में भी पड़ताल कर रही है l आयोजित इस पत्रकार वार्ता में क्राइम डीएसपी अजय कुमार सिंह एवं भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी मौजूद थे l


शहर के जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिकों के द्वारा अपने घरो दुकानों में लगाये गये अच्छी क्वालिटी के कैमरों के कारण आरोपी की निशानदेही में पुलिस को कॉफी सहयोग मिला जिसके चलते आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी। आम नागरिको के सहयोग से ही ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस को मदद मिलती है। अतः अगर सभी नागरिक इसी तरह जागरूक हो तो ऐसे अपराधिक घटनाओं को घटित होने से रोका जा सकता है।

विजय अग्रवाल
पुलिस अधीक्षक दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *