डोंगरगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, तीन महीने में 138 गिरफ्तार

डोंगरगढ़। राजनांदगांव जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस की अब तक की सबसे सख्त और निर्णायक कार्रवाई का केंद्र डोंगरगढ़ बनकर उभरा है। डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र से शुरू हुआ यह अभियान अब पूरे जिले में व्यापक रूप ले चुका है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के स्पष्ट निर्देशों पर चलाए गए विशेष अभियान ने शराब माफिया के संगठित नेटवर्क को बुरी तरह हिला दिया है।

पिछले तीन महीनों में जिले में आबकारी एक्ट के तहत कुल 127 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 138 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने 39 लाख 53 हजार 549 रुपये मूल्य की अवैध शराब और तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त किए। इन लगातार कार्रवाइयों से अवैध शराब कारोबार से जुड़े तत्वों में खौफ का माहौल है।

डोंगरगढ़ से खुली अंतरराज्यीय तस्करी की परतें
पुलिस सूत्रों के अनुसार डोंगरगढ़ क्षेत्र से मिल रही शिकायतों और खुफिया सूचनाओं के आधार पर विशेष रणनीति बनाई गई। डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई में मध्य प्रदेश से लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई, जिसने अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क की परतें खोल दीं।

इसके बाद चौकी तुमड़ीबोड़, थाना बसंतपुर, डोंगरगांव सहित अन्य थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ दबिश दी गई। बाहरी राज्यों से शराब तस्करी के पांच बड़े मामलों में पुलिस ने निर्णायक कार्रवाई की और अंतरराज्यीय गिरोह के एक मैनेजर को भी गिरफ्तार किया।

इन मामलों में मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब के तीन प्रकरणों में 464.46 बल्क लीटर शराब (मूल्य 5.59 लाख रुपये) जब्त की गई। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल एक दोपहिया और दो चारपहिया वाहन (कुल मूल्य 14.80 लाख रुपये) भी जप्त हुए। महाराष्ट्र से लाई जा रही देशी प्लेन शराब के दो मामलों में 12.96 बल्क लीटर शराब और एक दोपहिया वाहन जब्त किया गया।

जिले के भीतर अवैध शराब पर भी कसा शिकंजा
यह कार्रवाई केवल बाहरी राज्यों से आने वाली शराब तक सीमित नहीं रही। जिले के भीतर छत्तीसगढ़ निर्मित अवैध शराब पर भी सख्ती की गई। विभिन्न थाना क्षेत्रों में 122 मामलों में 128 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 522.40 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब और 133.23 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

अवैध शराब परिवहन में इस्तेमाल 39 दोपहिया वाहनों की जब्ती से पता चला कि यह कारोबार जमीनी स्तर तक फैला हुआ था और इसमें कई छोटे-बड़े तस्कर सक्रिय थे।

एसपी अंकिता शर्मा ने स्पष्ट संदेश दिया है कि डोंगरगढ़ सहित पूरे राजनांदगांव जिले में नशे के कारोबार के लिए कोई जगह नहीं है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की सतत और कड़ी निगरानी जारी रहेगी। लगातार कार्रवाइयों से शराब तस्करों के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं और जिले में कानून का भय साफ महसूस किया जा रहा है। पुलिस का यह अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *