19 सितंबर को होगा बड़ा आयोजन.. पुलिस ने जारी किया डायवर्सन रूट प्लान

छोटे वाहनों रूट व्यवस्था

ग्रीन चौक दुर्ग से राजनांदगांव जाने वाले वाहन अग्रसेन चौक, इंदिरा मार्केट, पटेल चौक, गंजपारा, पुलगाँव चौक तथा राजेन्द्र पार्क – चर्च गेट, चौपाटी टर्निंग, उतई तिराहा, जेल रोड, महाराजा चौक होकर पुलगाँव चौक जा सकेंगे।

सेक्टर की ओर से दुर्ग शहर में प्रवेश करने वाले वाहन जो ठगड़ा बंध पुल से आएंगे, वे जेल तिराहा, समृद्धि मार्केट, साईं द्वार होते हुए राजेन्द्र पार्क से दुर्ग आ सकेंगे।

जो वाहन Y शेप ब्रिज दुर्ग से पुलगाँव जाना चाहते हैं, वे Y शेप ब्रिज से होते हुए मालवीय नगर, राजेन्द्र प्रसाद चौक, चर्च चौपाटी टर्न, साईं द्वार, कासिरिडीह, जेल तिराहा, महाराजा चौक, पद्मनाभपुर मार्ग से होकर पुलगाँव जा सकेंगे।

बसों हेतु रूट एवं पार्किंग व्यवस्था

दुर्ग से रायपुर, बेमेतरा, कवर्धा, गंडई, सलहेवारा, रेंगाखार जाने वाली बसें धमधा ओवरब्रिज (रेक प्वाइंट) मालधक्का में पार्किंग करेंगी तथा वहीं से क्रमवार ग्रीन चौक दुर्ग आकर सवारी लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी।

दुर्ग से राजनांदगांव, खैरागढ़, बालोद, डोंगरगढ़, दल्लीराजहरा, धमतरी, अर्जुंदा जाने वाली बसें पुलिस लाइन दुर्ग – गंजपारा में पार्किंग करेंगी तथा जीवन प्लाज़ा के सामने से सवारी लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगी।

दुर्ग से पाटन, रानीतरई, धमतरी जाने वाली बसें महिला समृद्धि बाज़ार, सिविल लाइन दुर्ग के सामने पार्किंग करेंगी तथा वहीं से सवारी लेकर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगी।

महत्वपूर्ण सूचना :-
सम्मेलन अवधि के दौरान भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

एडिशनल रिचा मिश्रा ने कहां है कि वह नागरिकों से अनुरोध करती है कि निर्धारित डायवर्शन मार्गों एवं बस स्टैंडिंग व्यवस्था का पालन करें, यातायात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का सम्मान करें एवं धैर्यपूर्वक यात्रा करें। आपके सहयोग से ही यातायात व्यवस्था सुचारू व सुरक्षित बनी रहेगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *