Police Station Sitapur : शव को पानी टंकी के नीचे छुपा देने के मामले में आरोपियों के ठिकानो पर दी जा रही दबिश….देखे VIDEO

Police Station Sitapur

हिंगोरा सिंह

Police Station Sitapur :  थाना सीतापुर अंतर्गत युवक की हत्या कर शव कों निर्माणाधीन पानी टंकी के नीचे छुपा देने के मामले में सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।

 

Police Station Sitapur :  अंबिकापुर !  थाना सीतापुर पुलिस टीम के सतत प्रयास से प्रकरण का फरार आरोपी गौरी तिवारी पटना जिला कोरिया से किया गया गिरफ्तार।

Related News

पुलिस टीम द्वारा पूर्व में मामले में शामिल 04 आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।
मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपियों के हर संभावित ठिकानो पर दी जा रही दबिश।
मामले में अग्रिम जांच विवेचना जारी हैं, जल्द ही मामले में शामिल अन्य आरोपियों कों कर लिया जायगा गिरफ्तार।

थाना सीतापुर अंतर्गत ग्राम बेलजोरा निवासी मृतक दीपेश उर्फ़ संदीप लकड़ा की हत्या कर शव कों ग्राम लुरेना बड़वापाट कमलेश्वरपुर स्थित निर्माणाधीन पानी टंकी के निचे गड्ढे में छुपाकर ऊपर कांक्रीट करा देने के मामले में सरगुजा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मृतक दीपेश उर्फ़ संदीप लकड़ा के शव कों निर्माणाधीन पानी टंकी के निचे गड्ढे से बरामद किया गया एवं मृतक के शव कों बरामद करने पश्चात मामले में अपराध क्रमांक 219/24 धारा 365, 323, 34, 302, 201 भा.द.सं. एवं 3 (2)(5) एससी/एसटी एक्ट के तहत पूर्व में 04 आरोपियों ( 01) प्रत्युश पाण्डेय (02) गुड्डू कुमार (03) तुलेश्वर तिवारी (04) शैल शक्ति साहू कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, एवं घटना के अन्य आरोपी फरार चल रहे थे,

 

पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा मामले कों संज्ञान में लेकर फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं आरोपी गौरी तिवारी पर 10000/- (दस हजार रुपये) ईनाम की उद्घोषणा की गई थी ।
साथ ही पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा प्रकरण में आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु विशेष टीम का गठन कर आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे।

पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु हरसंभव प्रयास कर आरोपियों के हर संभावित ठिकानो पर छापेमार कार्यवाही की जा रही थी, इसी दौरान थाना सीतापुर पुलिस टीम कों मामले के फरार आरोपी गौरी तिवारी के सम्बन्ध में मुख्य सुराग हाथ लगे थे, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी गौरी तिवारी उर्फ़ कनिका आत्मज रेवती उम्र 30 वर्ष निवासी बेलजोरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा कों जिला कोरिया अंतर्गत थाना पटना के ग्राम बिलारो से आरोपी के नजदीकी रिस्तेदारो के सकुनत से आरोपी कों गिरफ्तार किया गया हैं, गिरफ्तार आरोपी गौरी तिवारी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर हत्या की घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया साथ ही घटना दिनांक कों मृतक दीपेश उर्फ़ संदीप लकड़ा की ग्राम उलकिया में उपस्थिति के बारे में मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य कों सूचित कर घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया ।

Police Station Sitapur : आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाना हैं ।

प्रकरण के मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपी का मामले में गिरफ़्तारी किया जाना शेष हैं, पुलिस टीम सरगर्मी से फरार आरोपियों की पता तलाश कर रही हैं, जल्द ही मामले के आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।

Bhagwat Katha : कथा वाचक पंडित मुकेश शास्त्री ने भागवत कथा में सुनाई राम और कृष्ण जन्म की कथा….देखे VIDEO

 

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक रघुनाथ राम भगत, महिला आरक्षक पुष्पा लकड़ा, आरक्षक पवन गुलेरी, सैनिक रमेश लकड़ा शामिल रहे।

Related News