Police Station Baikunthpur Korea : KYC अपडेट के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिफ्तार

Police Station Baikunthpur Korea : KYC अपडेट के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिफ्तार

Police Station Baikunthpur Korea : KYC अपडेट के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिफ्तार

 

थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया
दिनांक 16/04/2023

KYC अपडेट के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिफ्तार

YOUTUBE से सीखा ठग करने का तरीका, लाखों की ठगी कर कई लोगो लगा चुका है चूना

नाम आरोपी :- दिनेश साहू पिता संतोष साहू उम्र 20 वर्ष, निवासी अमापारा थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया

Police Station Baikunthpur Korea : दिनांक 15/04/2023 को प्रार्थी बुघराम पिता भन्दू उम्र 65 वर्ष निवासी करीलधोवा थाना बैकुण्ठपूर जिला कोरिया छ0ग0 के द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07/04/2023 को वह अपने काम से गदबदी गया था, शाम को लगभग 07:00 बजे घर वापस आया तब उसकी पत्नि धनकुवंर उसे बतायी की घर के

https://jandhara24.com/news/153636/chhattisgarh-first-woman-agniveer/

Police Station Baikunthpur Korea : मोबाईल फोन मे फोन नंवर 7909813893 से काल आया था एक आदमी आपको पूछ रहा था कहां है, तव मै वतायी की शाम को घर आयगे कहने पर वह बताया कि जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर से बोल रहा है तुम लोग का अटल आवास का KYC फार्म अपटेड करना है बोलकर फोन को काट दिया, तब एक आदमी शाम लगभग 07:00

बजे एचएफ. डिलक्स सिल्वर रंग का मोटर सायकिल से उनके घर आया और उसे बुलाया और बोला मै जनपद कार्यालय से आया हूँ अटल आवास का KYC पूरा करना है, इसके बाद तुम्हारा अटल आवास का पैसा आपके खाते में आएगा कहकर विश्वास मे लेकर उसका आधार कार्ड को मांगा और अपने मोबाईल फोन मे फिंगर प्रिंट डिवाइस

जोडा और उसका खाता व बैंक तथा मोबाइल नंबर के बारे पूछा जो उसने बता दिया। उसके बाद फिंगर प्रिंट डिवाइस में दो बार अंगुठा लगवाया और उसे बोला की KYC कर दिया हूँ, 15-16 दिन मे आपका अटल आवास का पैसा 15000 रुपये आयेगा बोलकर चला गया। प्रार्थी के लड़के ने उसका मोबाइल नंबर को सेव कर लिए ज़ब

India’s First Apple Store : किस शहर में खुला देश का पहला एप्पल स्टोर…जानिए

प्रार्थी बैंक में पैसा निकलने गया तब उसके खाते में अटल आवास का 25000 रु का आना और उसमे से 10000 रु निकल जाने व खाता मे 15000 रूपये शेष है की जानकारी मिली तब उसे kyc करने जो आदमी आया था उसी के द्वारा उसके पैसे को छलपूर्वक धोखा धड़ी कर निकाल लेने का आशंका हुआ। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध

पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को थाना प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रोहित झा व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की

पतासाजी दौरान मिलने पर घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर वह अपना नाम दिनेश कुमार साहू पिता संतोष कुमार साहू निवासी थाना बैकुंठपुर का रहने वाला बताया। घटना के बारे में बताया कि यूट्यूब से पैसा ठगी करने का आइडिया आया तब वह ईजी पे ऐप फरवरी 2023 में डाउनलोड कर आईडी

बनाया तथा यूट्यूब वह गूगल के माध्यम से अटल आवास के हितग्राहियों का सूची निकाला और उन हितग्राहियों के घर जाकर अपने आप को जनपद कार्यालय का कर्मचारी बताकर KYC अपडेट करने के बाद तुम्हारा अटल आवास का पैसा तुम्हारे खाते में आ जाएगा झूठ बोलकर हितग्राही से उसके आधार कार्ड एवं बैंक खाता की जानकारी

तथा मोबाइल नंबर की जानकारी मांग कर फिंगर प्रिंट डिवाइस में अंगूठा लगवा कर उनके खाते से ईजी पे ऐप में पैसा ट्रांसफर कर लेता था। जिसे बाद में अपने अकाउंट में ट्रांसफर करता था अब तक लगभग डेढ़ लाख से अधिक की ठगी कई हितग्राहियों से कर चुका है। ठगी के रकम से लगभग ₹80000 जंगली रमी गेम खेल कर हार चुका है

तथा उसी पैसे से टीवी और फ्रिज खरीदा था। मोबाइल फिंगरप्रिंट डिवाइस टीवी फ्रिज तथा घटना में प्रयुक्त वाहन कुल कीमती लगभग 65000 रुपए जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU